Rajasthan News: शराबी पति ने पत्नी प्रेमाराम मेघवाल को मोटरसाइकिल के पीछे बांधकर पूरे गांव में घसीटा.
13 August, 2024
Rajasthan News: राजस्थान के नागौर जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने इंसानियत को तार-तार कर दिया है. शराबी पति ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी. अपनी ही पत्नी प्रेमाराम मेघवाल को मोटरसाइकिल के पीछे बांधकर पूरे गांव में घसीटा, जिसका वीडियो भी सामाने आ गया है. इस वीडियो को देख हर कोई दंग रह गया. पति की घिनौरी हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
नागौर पुलिस ने बताया कि महिला को मोटरसाइकिल से बांधकर पूरे गांव में घसीटा गया. घटना एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया. इसके बाद मामले में कार्रवाई करते हुए महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पांचौड़ी पुलिस थाने के सहायक उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कथित घटना लगभग एक महीने पहले नाहरसिंहपुरा गांव में हुई थी. घटना का एक वीडियो सोमवार को सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
महिला को किसी से भी नहीं करने देता था बात
पुलिस ने बताया कि महिला फिलहाल अपने रिश्तेदारों के साथ रह रही है. महिला ने मामले की शिकायत पुलिस में नहीं की थी. इसलिए आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका था, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद आरोपी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. गांव के लोगों ने बताया कि आरोपी अक्सर शराब पीकर कर आता घर आता था और नियमित रूप से अपनी पत्नी की पिटाई करता था. इतना ही नहीं महिला को गांव में किसी से भी बात नहीं करने देता था.
इस बात पर पति को आया गुस्सा
मिली जानकारी के अनुसार, महिला अपनी बहन के घर जैसलमेर जा रही थी, लेकिन पति ने उसे जाने से मना कर दिया. जब महिला नहीं मानी तो पति गुस्से में आग बबूला हो गया और महिला को मोटरसाइकिल के पीछे बांधकर घसीटा. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला गई.
यह भी पढ़ें : भारत का सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा अपडेट
