Home राज्यRajasthan राजस्थान के फलौदी में भीषण सड़का हादसा, खड़े ट्रक में जा घुसा टेम्पो ट्रैवलर, 15 लोगों की मौत

राजस्थान के फलौदी में भीषण सड़का हादसा, खड़े ट्रक में जा घुसा टेम्पो ट्रैवलर, 15 लोगों की मौत

by Live Times
0 comment
Jodhpur Road Accident

Jodhpur Road Accident: राजस्थान के फलौदी जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक टेम्पो ट्रेवलर सड़क पर खड़े ट्रक में जा घुसा. इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है.

3 November, 2025

Jodhpur Road Accident: राजस्थान के फलौदी जिले में भारतमाला एक्सप्रेसवे पर रविवार देर शाम को भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक टेम्पो ट्रेवलर सड़क पर खड़े ट्रक में जा घुसा. इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि रविवार शाम को राजस्थान के फलौदी इलाके में एक टेंपो ट्रैवलर की खड़े ट्रेलर ट्रक से टक्कर हो गई, जिसमें 10 महिलाओं और चार बच्चों समेत कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हैं.

मंदिर से लौट रहे थे सभी लोग

जोधपुर के पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश ने बताया कि यह हादसा भारत माला राजमार्ग पर मतोड़ा गांव के पास उस समय हुआ जब टेंपो ट्रैवलर बीकानेर के कोलायत मंदिर से श्रद्धालुओं को जोधपुर ले जा रहा था. अधिकारी ने कहा, “15 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. घायलों को पहले ओसियां ​​के एक अस्पताल ले जाया गया और बाद में जोधपुर रेफर कर दिया गया.” अधिकारियों के अनुसार, सभी पीड़ित जोधपुर के चांदपोल बड़ा रामदेवरा के पास नैंची बाग के निवासी थे. उन्होंने बताया कि वे देवउठनी एकादशी के अवसर पर कपिल मुनि आश्रम में पूजा-अर्चना करने के बाद बीकानेर के कोलायत मंदिर से लौट रहे थे.

ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक में जा घुसा ट्रेवलर

दुर्घटना के समय मौजूद महिपाल सारण ने बताया कि भारत माला राजमार्ग पर सड़क किनारे छोटे-छोटे ढाबे बने हुए थे. उन्होंने कहा, “ट्रेलर ट्रक उन्हीं ढाबों में से एक के सामने खड़ा था. तेज गति से दौड़ रहा टेंपो ट्रैवलर एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, तभी अचानक वह खड़े ट्रेलर से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो ट्रैवलर का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया. ओसियां ​​उपजिला अस्पताल के प्रभारी डॉ. प्रदीप सिंह चौधरी ने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए जोधपुर के मथुरादास माथुर और महात्मा गांधी अस्पताल भेज दिया गया है, जो सोमवार सुबह होगा. कई शव सीटों के बीच में फंस गए थे, जिन्हें निकालने में पुलिस को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

प्रधानमंत्री ने किया अनुग्रह राशि देने का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना में हुई जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की. प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में शोक व्यक्त करते हुए कहा, “राजस्थान के फलौदी में हुए हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.” यह दुर्घटना जोधपुर से लगभग 80 किलोमीटर आगे हुई.

सीएम भजनलाल ने व्यक्त किया दुख

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी इस त्रासदी पर गहरा दुख व्यक्त किया और अधिकारियों को पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता और घायलों के लिए उचित चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना बेहद दुखद है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित अन्य नेताओं ने भी इस दुखद दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया.

यह भी पढ़ें- स्कूल की चौथी मंजिल से गिरकर छात्रा की मौत, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस, जांच के आदेश

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?