Home Latest राजस्थान-MP के कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी, जैश-ए-मोहम्मद के नाम से मिला पत्र

राजस्थान-MP के कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी, जैश-ए-मोहम्मद के नाम से मिला पत्र

by Nishant Pandey
0 comment
राजस्थान-MP के कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी, जैश-ए-मोहम्मद के नाम से मिला पत्र

Bomb Threat: राजस्थान-मध्य प्रदेश के रेलवे स्टेशनों सहित कई स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. धमकी मिलने के बाद राजस्थान के रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

2 October, 2024

Bomb Threat: राजस्थान-मध्य प्रदेश के रेलवे स्टेशनों सहित कई स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. पुलिस ने बताया कि राजस्थान (Rajasthan) के हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन (Hanumangarh Railway Station) पर एक धमकी भरा पत्र मिला है. पत्र में राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. हनुमानगढ़ के एडिशनल एसपी प्यारे लाल मीना ने बताया कि धमकी भरा पत्र हनुमानगढ़ स्टेशन मास्टर को मिला. बम विस्फोट की धमकी मिलने के बाद राजस्थान के रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

30 अक्टूबर और 2 नवंबर की लिखी है तारीख

एडिशनल एसपी प्यारे लाल मीना ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के नाम से पत्र लिखा गया है. उन्होंने कहा कि पत्र में 30 अक्टूबर को गंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, बूंदी, उदयपुर, जयपुर के रेलवे स्टेशन और अन्य स्थानों को बम से उड़ाने की बात लिखी है. संदेश भेजने वाले ने 2 नवंबर को राजस्थान और मध्य प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर बम विस्फोट करने की धमकी भी दी है.

आतंकी संगठन है जैश-ए-मोहम्मद

बता दें कि पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) एक आतंकी संगठन है. इसकी स्थापना मसूद अजहर (Masood Azhar) नामक पाकिस्तानी पंजाबी नेता ने मार्च 2000 में की थी. भारत में हुए कई आतंकी हमलों के लिए इस संगठन को जिम्मेदार ठहराया गया है. जनवरी 2002 में इसे पाकिस्तान की सरकार ने भी प्रतिबंधित कर दिया था. इसके बाद जैश-ए-मुहम्मद ने अपना नाम बदलकर खुद्दाम उल-इस्लाम​ कर दिया.

यह भी पढ़ें: Israel पर Iran के ‘मिसाइल हमले’ के बाद West Asia में बढ़ा तनाव, भारत ने दी पहली प्रतिक्रिया

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00