Home Top News आंध्र प्रदेश के वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़, चारों तरफ मची चीख-पुकार; 10 लोगों की मौत; कई घायल

आंध्र प्रदेश के वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़, चारों तरफ मची चीख-पुकार; 10 लोगों की मौत; कई घायल

by Sachin Kumar
0 comment

Andhra Pradesh News : आंध्र प्रदेश एक दुखद घटना सामने आई है. श्रीकाकुलम ज़िले में स्थित वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ मचने से चारों तरफ चीख पुकार मच गई और कई लोगों के मौत की खबर सामने आई है.

Andhra Pradesh News : आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के वेंकटेश्वर मंदिर में अचानक भगदड़ मच गई और चारों तरफ चीख पुकार भी मच गई. घटना स्थल पर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि 10 लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि मौतों की आंकड़ा बढ़ सकता है. इसी बीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने एक्स पर पोस्ट करके दुख जताया और कहा कि मुझे भगदड़ की घटना से गहरा सदमा लगा है. उन्होंने आगे कहा कि इस दुखद घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु अत्यंत ह्रदयविदारक है. मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. नायडू ने आगे कहा कि मैंने अधिकारियों को घायलों के शीघ्र और उचित उपचार करने के निर्देश दिए हैं.

अधिकारियों को दिया सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने घटना की खबर मिलने के बाद ही इस मामले में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वे घटनास्थल का दौरा करें और राहत कार्यों का निरीक्षण भी करें. वहीं, घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है. बता दें कि यह मंदिर हरिमुक्दा पंडा ने अपने धन से निर्माण करवाया था. शनिवार को एकादशी होने की वजह से आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए थे, जिसके कारण वहां पर भगदड़ मच गई. वहीं, मंदिर एक व्यक्ति ने अपने धन से बनवाया है तो वहां पर कोई पुलिस बल तैनात नहीं किया गया था.

परिवारों के प्रति गहरी संवेदना

आंध्र प्रदेश के मंत्री नारा लोकेश ने कहा कि कासीबुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ मचने से कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जिससे हम गहरे सदमे में हैं. इस एकादशी के दिन हम गहरे दुख में डूब गए हैं. मैं उन सभी के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को गंवाया है. सरकार भगदड़ में घायल हुए लोगों अच्छा इलाज देने की कोशिश कर रही है. सूचना मिलते ही मैंने अधिकारियों, जिले के मंत्री अच्चेनायडू और स्थानीय विधायक गौथु शिरीष से बात की. मैंने प्रभावित व्यक्तियों को तत्काल सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें- नीतीश ने कहा-बिहारी होना गर्व की बात, परिवार के लिए कुछ नहीं किया, विकास ही उनकी प्राथमिकता

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?