Tamil Nadu News : तमिलनाडु में द्रविड़ मॉडल की सबसे ज्यादा चर्चा होती है और उसे विकास के लिए सबसे ज्यादा तारीफ होती है. इसी बीच डिप्टी सीएम उदयनिधि ने कहा कि हमारी सरकार शिक्षा और रोजगार पर काम कर रही है.
Tamil Nadu News : तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) ने शुक्रवार DMK सरकार की योजनाओं के बारे में बताया कि उसका सबसे ज्यादा किन क्षेत्रों पर फोकस है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने शिक्षा, रोजगार और कल्याणीकारी योजनाओं के माध्यम से दिव्यांगजनों के अधिकारों की रक्षा के लिए लगातार कड़ी मेहनत कर रही है. साथ ही सरकार ने दिव्यांगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न तरीकों पर काम कर रही है. उदयनिधि ने बताया कि तमिलनाडु सरकार दिव्यांगजनों को स्कूली और उच्च शिक्षा के लिए 2 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक शिक्षा सहायता प्रदान की है और उनके खेलों को लेकर भी गंभीर कदम उठा रही है.
एथलीटों को 25 करोड़ रुपये की राशि दी
उदयनिधि ने अपने एक बयान में कहा कि हमने अब तक तमिलनाडु चैंपियंस फाउंडेशन के माध्यम से करीब 200 दिव्यांग छात्रों को विदेशों में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए 25 करोड़ रुपये तक की राशि प्रदान की है. इसी प्रकार हमारी सरकार ने अभी तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले 200 एथलीटों को पुरस्कार राशि के रूप में 25 करोड़ रुपये दिए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने दिव्यांग एथलीटों को रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं और बीते साल ही सरकार ने 5 दिव्यांग को नौकरी दी. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने खेल विभाग से 20 दिव्यांग एथलीटों को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य रखा है.
दिव्यांगों के लिए शुरू की 840 लो-फ्लोर बसें
इससे पहले उन्होंने चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) पहल के तहत 300 दिव्यांगजनों को कृत्रिम पैर और बैटरी चालित चार पहिया वाहन समेत इक्विपमेंट डिस्ट्रीब्यूट किए. उदयनिधि ने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगजनों की स्थिति में सुधार लाने पर बहुत ध्यान दे रही है. उन्होंने याद दिलाया कि सरकार ने हाल ही में इस वर्ग के लाभ के लिए पूरे तमिलनाडु में 840 लो-फ्लोर बसें शुरू की. उन्होंने यह बिल्कुल स्पष्ट रूप से कहा कि द्रविड़ मॉडल सरकार भी दिव्यांगजनों के अधिकारों की रक्षा के लिए विभिन्न तरीकों से काम कर रही है. इसके अलावा DMK ने दिव्यांगजनों के लिए एक नया विंग शुरू किया है.
यह भी पढ़ें- रूस को पीछे धकेलने के लिए यूक्रेन ने की तैयारी शुरू! पश्चिम का मांगा सहयोग; जानें क्या है मामला
