Barabanki Road Accident: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक कार की ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस दर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई है और दो लोग घायल हुए हैं.
4 November, 2025
Barabanki Road Accident: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सोमवार शाम को भीषण सड़क हादसा हुआ. एक कार की ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस दर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई है और दो लोग घायल हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
क्रेन से हटाई गई कार
यह हादसा रात करीब 10 बजे हुआ जब दोनों वाहन देवा थाना क्षेत्र के कुतलूपुर गांव के पास कल्याणी नदी पर बने पुल पर थे. सभी मृतक कार में सवार थे और फतेहपुर कस्बे के निवासी थे. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई कि उसे सड़क से हटाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल करना पड़ा. कार पर नंबर प्लेट नहीं थी और वह नई लग रही थी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर जिला अस्पताल ले गई. अधिकारियों ने बताया कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया.
ट्रक की लेन में घुसी थी कार
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के साथ मौके पर पहुंचे जिला मजिस्ट्रेट शशांक त्रिपाठी ने कहा, “दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.” त्रिपाठी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कार ट्रक की लेन में घुस गई थी, जिससे यह दुर्घटना हुई. एसपी विजयवर्गीय ने कहा, “कार में आठ लोग सवार थे. पांच पुरुषों और एक महिला की मौत हो गई. दो अन्य घायल हैं.” उन्होंने बताया कि यात्रियों ने बाहरी यात्रा के लिए कार किराए पर ली थी और जब यह दुर्घटना हुई, तब वे फतेहपुर लौट रहे थे.
तेज रफ्तार में थे दोनों वाहन
एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक बहुत तेज गति से चल रहा था और सामने से आ रही कार को देखकर चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह भीषण दुर्घटना हुई. पुलिस ने बताया कि उन्होंने ट्रक को जब्त कर लिया है. इस घटना के कारण पुल पर यातायात जाम हो गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (उत्तर) विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दोनों वाहन तेज रफ्तार से चल रहे थे. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और ट्रक चालक फरार है.
यह भी पढ़ें- केरल एक्सप्रेस में खौफनाक हादसा: बहस के बाद युवक ने 20 वर्षीय युवती को ट्रेन से फेंका, आरोपी गिरफ्तार
