Home राज्यKerala केरल एक्सप्रेस में खौफनाक हादसा: बहस के बाद युवक ने 20 वर्षीय युवती को ट्रेन से फेंका, आरोपी गिरफ्तार

केरल एक्सप्रेस में खौफनाक हादसा: बहस के बाद युवक ने 20 वर्षीय युवती को ट्रेन से फेंका, आरोपी गिरफ्तार

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Kerala Express

Kerala News: केरल में वर्कला के पास एक शराबी व्यक्ति ने चलती ट्रेन से एक महिला यात्री को धक्का दे दिया. महिला ने दरवाजे से हटने से इनकार कर दिया था.

Kerala News: केरल में वर्कला के पास एक शराबी व्यक्ति ने चलती ट्रेन से एक महिला यात्री को धक्का दे दिया. महिला ने दरवाजे से हटने से इनकार कर दिया था. एफआईआर के अनुसार, आरोपी की पहचान पनाचमूडू निवासी सुरेश कुमार (50) के रूप में हुई है, जिसने गुस्से में पालोडे निवासी 20 वर्षीय श्रीकुट्टी को ट्रेन से बाहर धक्का दे दिया. अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि घायल महिला की हालत में सुधार हुआ है, लेकिन वह अभी भी आईसीयू में है. तिरुवनंतपुरम रेलवे पुलिस ने कुमार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. श्रीकुट्टी और उसकी दोस्त अर्चना (19) पीटीपी नगर अलुवा से तिरुवनंतपुरम जाने वाली केरल एक्सप्रेस के अनारक्षित कोच में यात्रा कर रही थीं, जब रविवार को यह घटना हुई. एफआईआर में कहा गया है कि श्रीकुट्टी द्वारा दरवाजे से हटने से इनकार करने पर आरोपी ने गुस्से में आकर उसकी पीठ पर लात मारी और उसे चलती ट्रेन से बाहर धकेल दिया.

नशे में था आरोपी

दोस्त अर्चना मदद के लिए चिल्लाई, जिसके बाद आरोपी ने अर्चना का हाथ और पैर पकड़ लिया और उसे भी बाहर धकेलने की कोशिश की. अर्चना की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने कहा कि मेडिकल जांच में पुष्टि हुई है कि कुमार नशे में था. वह कोट्टायम से अनारक्षित कोच में चढ़ा था. पुलिस ने कुमार की गिरफ्तारी दर्ज की है और उसे अदालत में पेश किया है. बाद में उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. सिर और पेट में गंभीर चोटें आने के कारण श्रीकुट्टी का तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है.उसे अभी भी वेंटिलेटर पर रखा गया है. एक अधिकारी ने बताया कि डॉक्टरों की एक टीम उसकी कड़ी निगरानी में है. श्रीकुट्टी की मां प्रियदर्शिनी ने कहा कि डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि उनकी बेटी को लगभग 20 चोटें आई हैं. उन्होंने कहा कि परिवार चिंतित है क्योंकि डॉक्टरों ने उसकी स्थिति के बारे में कोई आश्वासन नहीं दिया है. उन्होंने श्रीकुट्टी के लिए बेहतर इलाज की मांग की है. प्रियदर्शिनी ने कहा कि उनकी बेटी गलत कामों के खिलाफ आवाज उठाने वाली थी.

वर्कला स्टेशन के पास हुई घटना

उन्होंने कहा कि जब भी वह कुछ गलत देखती थी, तो हमेशा सवाल उठाती थी. इसीलिए उस पर हमला हुआ. उन्होंने कहा कि जनरल डिब्बों में महिलाओं की सुरक्षा नहीं है. हमें अपनी सुरक्षा स्वयं करनी होगी, क्योंकि हमारी सुरक्षा करने वाला कोई नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक को एक मेडिकल बोर्ड गठित करने और श्रीकुट्टी को विशेषज्ञ चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. यह घटना केरल एक्सप्रेस के वर्कला रेलवे स्टेशन से रात लगभग 8.30 बजे रवाना होने के कुछ ही देर बाद हुई. जब श्रीकुट्टी और अर्चना शौचालय से बाहर आईं, तो आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया. यात्रियों ने आपातकालीन चेन खींचकर पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को सूचित किया. तलाश शुरू की गई. महिला वर्कला स्टेशन से लगभग दो किलोमीटर दूर पटरियों पर पड़ी मिली. उसे पहले मेमू ट्रेन से वर्कला रेलवे स्टेशन ले जाया गया और फिर पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बाद में तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. आरपीएफ कर्मियों द्वारा पकड़े गए आरोपी को कोचुवेली स्टेशन पर रेलवे पुलिस को सौंप दिया गया.

ये भी पढ़ेंः तेलंगाना के रंगारेड्डी में दर्दनाक हादसा, बस और ट्रक की आमने सामने टक्कर, 16 लोगों की मौत

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?