पुलिस ने गुरुवार को बताया कि वारदात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लुकैया गांव में बुधवार देर रात हुई, जब पारिवारिक विवाद को लेकर पति-पत्नी में कहासुनी हो गई.
Giridih (Jharkhand): झारखंड के गिरिडीह जिले में पति-पत्नी की हत्या से प्रशासन में हड़कंप मच गया. पहले पति ने पत्नी की चाकू से हत्या कर दी. इसके बाद वारदात से आक्रोशित ससुराल वालों ने आरोपी दामाद को पीट-पीटकर मार डाला. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर जांच शुरू कर दी है. वारदात के बाद ससुरालवाले फरार हो गए. झारखंड के गिरिडीह जिले में पत्नी की हत्या के आरोप में 30 वर्षीय एक व्यक्ति को उसके ससुराल वालों ने पीट-पीट कर मार डाला.
पारिवारिक विवाद को लेकर पति-पत्नी में कहासुनी
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लुकैया गांव में बुधवार देर रात हुई, जब पारिवारिक विवाद को लेकर पति-पत्नी में कहासुनी हो गई. इसके बाद पति ने अपनी पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. मृतकों की पहचान छोटेलाल हांसदा और उसकी 25 वर्षीय पत्नी मीना मुर्मू के रूप में हुई है. सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) जीतवाहन उरांव ने कहा कि हांसदा ने करीब आठ साल पहले मीना से शादी की थी. उन्होंने कहा कि दोनों गिरिडीह के एक ही थाना क्षेत्र के निवासी थे, लेकिन उनके संबंध तनावपूर्ण थे.
पत्नी को लाने गया था ससुराल
उरांव ने पीटीआई-भाषा को बताया कि मीना हाल ही में अपने माता-पिता के घर रह रही थी. उसका पति उसे वापस लाने के लिए अपने ससुराल गया था. बुधवार देर रात किसी मुद्दे को लेकर उनमें कहासुनी हुई और छोटेलाल ने अपनी पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी दामाद को मीना के परिवार के सदस्यों और स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. एसडीपीओ ने कहा कि आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला गया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच चल रही है. दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में गोगी गैंग का शार्पशूटर गिरफ्तार, चचेरे भाई से प्रभावित होकर अपराध की दुनिया में रखा कद