कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने न्यूज एजेंसी PTI को दिए इंटरव्यू में महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे पर बड़ा बयान दिया है. कन्हैया कुमार ने बीजेपी पर भी निशाना साधा है.
Mahagathbandhan CM Face in Bihar: विधानसभा चुनाव के मुहाने पर बैठे बिहार में हर गुजरते दिन के साथ राजनीतिक दल और भी ज्यादा एक्टिव होते जा रहे हैं. इस बीच महागठबंधन ने सभी कयासों पर विराम लगाते हुए बता दिया है कि आखिर हिंदी पट्टी के इस अहम राज्य में उनकी तरफ से मुख्यमंत्री चेहरा कौन बनेगा. न्यूज एजेंसी PTI को दिए इंटरव्यू में कन्हैया कुमार ने कई अहम मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी. कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने शुक्रवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री पद के लिए तेजस्वी यादव को मुख्य चेहरा बनाने को लेकर ‘महागठबंधन’ में कोई भ्रम या विवाद नहीं है. कन्हैया के इस बयान ने साफ संकेत दे दिया है कि महागठबंधन तेजस्वी यादव पर ही दांव खेलने वाला है. कन्हैया कुमार ने कहा कि गर गठबंधन को बहुमत मिलता है तो सीएम आरजेडी से ही होगा.
बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप
कन्हैया कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनावों में लोगों के मुद्दे सर्वोपरि होंगे, लेकिन गठबंधन के सीएम चेहरे के मुद्दे को उछालकर ध्यान भटकाने के लिए प्रतिद्वंद्वियों द्वारा “साजिश” की जा रही है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए कन्हैयार ने कहा, “जैसे ही भाजपा को मौका मिलेगा, वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हटाकर उनकी जगह बिहार में अपने नेता को लाएगी, कुमार ने आरोप लगाया कि भाजपा अपने मानक तौर-तरीकों पर चल रही है. पहले किसी क्षेत्रीय पार्टी का समर्थन लेना और फिर “धीरे-धीरे उसे निगल जाना. बिहार में पिछले विधानसभा चुनावों की तुलना में “परिवर्तन की हवा” अधिक मजबूत है और भाजपा ऑपरेशन सिंदूर को चुनावी मुद्दे के रूप में नहीं उठा रही है क्योंकि उसे पता है कि बिहार के लोग इसका नकारात्मक जवाब देंगे क्योंकि उनका मानना है कि यह देश के सम्मान का मामला है और किसी भी पार्टी को इसका राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए.”
RJD पर क्या कहा?
कन्हैया ने कहा, “यह सच है कि राजद बड़ी पार्टी है, उसके पास अधिक विधायक हैं, वह ‘महागठबंधन’ को नेतृत्व प्रदान करती है, उनके पास विपक्ष के नेता का पद है. स्वाभाविक रूप से, यह उनकी जिम्मेदारी है. बिहार में कांग्रेस के सबसे प्रमुख चेहरों में से एक कन्हैया कुमार ने कहा, “सभी घटक दल – अब विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी भी ‘महागठबंधन’ का हिस्सा हैं – हर किसी की अपनी भूमिका है.” यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस चुनाव में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, कुमार ने कहा कि ‘महागठबंधन’ की हर पार्टी, यहां तक कि कांग्रेस भी, एक इकाई के रूप में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.”
ये भी पढ़ें- ‘बीजेपी का अभियान ‘400 पार’ था ताकि ये लोग…’, जयराम रमेश का बड़ा आरोप, RSS को भी घेरा