Home राज्यUttar Pradesh बड़ा मठ आश्रम में साधु बनकर पहुंचा मुस्लिम युवक, आधार कार्ड मांगने पर हुआ फरार

बड़ा मठ आश्रम में साधु बनकर पहुंचा मुस्लिम युवक, आधार कार्ड मांगने पर हुआ फरार

by Nishant Pandey
0 comment
बड़ा मठ आश्रम में साधु बनकर पहुंचा मुस्लिम युवक, आधार कार्ड मांगने पर हुआ फरार- Live Times

Raebareli: रायबरेली में डलमऊ गंगा घाट पर स्थित बड़ा मठ आश्रम में एक मुस्लिम युवक साधु के भेष में शिक्षा दीक्षा ग्रहण करने के लिए पहुंचा.

18 September, 2024

Raebareli: रायबरेली (Raebareli) में डलमऊ गंगा घाट पर स्थित बड़ा मठ आश्रम (Bada Math Ashram) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बड़ा मठ आश्रम में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक साधु के भेष में शिक्षा दीक्षा ग्रहण करने आश्रम पहुंचा. आश्रम के संत स्वामी दिव्यानंद ने बताया कि एक शख्स ने साधु भेष में आकर गेट खटखटाया. इसके बाद उन्होंने एक शिष्य से गेट खोलने के लिए कहा. साधु के भेष में खड़े शख्स को आश्रम के अंदर बुलाया गया. आश्रम के अंदर आने के बाद शख्स ने कहा कि हमें भी यहां रहकर शिक्षा लेनी है. स्वामी दिव्यानंद ने जब शख्स से उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम साहिल बताया.

आधार कार्ड मांगने पर हुआ फरार

आश्रम के संत स्वामी दिव्यानंद ने कहा कि जब शख्स के बारे में और जानकारी लेने के लिए उससे आधार कार्ड मांगा गया तो उसने आधार कार्ड न होने की बात कही. इससे बाद मुस्लिम युवक पर आश्रम के संतों को शक हुआ. संतों ने इसकी सूचना पुलिस को देने की बात कही तो शख्स उठा और कुछ आश्रम के बाहर से लाने के लिए कहा. इसके बाद मुस्लिम युवक सभी को चकमा देते हुए आश्रम से फरार हो गया.

डलमऊ कोतवाली में शिकायत हुई दर्ज

बता दें कि डलमऊ कोतवाली में मुस्लिम युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि युवक के बारे में पड़ताल कराई जा रही है. हालांकि, संतों ने आंशका जताई कि युवक का आतंकी कनेक्शन भी हो सकता है.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश की बहू बनने जा रही दिल्ली की CM, जानिये इनका Mirzapur कनेक्शन

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?