एएसपी ने बताया कि बोलेरो की रफ्तार बहुत तेज थी और वह अनियंत्रित हो गई. इसके बाद बोलेरो स्कूल की दीवार से टकरा गई. वाहन में कुल 10 लोग मौजूद थे.
Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के जुनावई थाना इलाके में शुक्रवार की रात भीषण हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. बारात लेकर जा रही बोलेरो के एक स्कूल की दीवार में टक्कर मार देने से दूल्हे समेत 8 बारातियों की मौत हो गई. जबकि चार गंभीर घायल हो गए. हादसे के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा ने बताया कि जुनावई कस्बे में एक तेज रफ्तार नई बोलेरो जनता इंटर कॉलेज की दीवार में घुस गई. बोलेरो में दूल्हा सवार था. बारात हर गोविंदपुर गांव से सिरतौल (बदायूं) जा रही थी. मेरठ-बदायूं रोड पर शुक्रवार की रात बारातियों की बोलेरो अनियंत्रित होकर इंटर कॉलेज की दीवार से टकरा गई.
बदायूं के सिरसौल गांव जा रही थी बारात
हादसा इतना भीषण था कि दूल्हे सूरज पाल (20) समेत 8 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया जाता है कि संभल के जुनावई थाना क्षेत्र के हरगोविंदपुर गांव निवासी सुखराम ने अपने बेटे सूरज की शादी बदायूं जिले के बिल्सी इलाके के सिरसौल गांव में तय की थी. एक बोलेरो पीछे रह गई थी, जिसमें दूल्हे समेत 10 लोग सवार थे. रास्ते में बोलेरो जुनावई स्थित जनता इंटर कॉलेज की दीवार जा टकराई.
क्रेन से निकाले गए बोलेरो में फंसे घायल
हादसे के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह घायलों को बोलेरो से बाहर निकला और सीएचसी ले गए. जहां डॉक्टरों ने दूल्हे सूरज पाल (20), चचेरी बहन एश्वर्या (3), सगी बहन कोमल (15), चाची आशा (26), चचेरे मामा बुलंदशहर के हींगवाड़ी निवासी सचिन (22), सचिन की पत्नी मधु (20), ममेरा भाई बुलंशहर के खुर्जा निवासी गणेश (2) पिता देवा, गांव निवासी चालक रवि (28) को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल हिमांशी और देवा को अलीगढ़ में भर्ती कराया गया है. हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन और रिश्तेदार भी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए. घायलों को गाड़ी से बाहर निकालने में क्रेन की मदद ली गई. हरगोविंदपुर निवासी सुखराम का परिवार राजस्थान के भीड़वाड़ा में रहकर मजदूरी करता है.
एसपी सहित कई अधिकारी पहुंचे घटनास्थल पर
परिवार के लोगों का कहना है कि शादी की रस्में पूरी करने के बाद परिवार को वापस राजस्थान जाना था. इस हादसे में सुखराम के बेटे, बेटी की मौत हो गई और उसका साला देवा अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.यह हादसा जिस स्थान पर हुआ, वहां आबादी नहीं है. बस्ती से कुछ दूरी पर कॉलेज बना है. गांव घाटसमा स्थान पर आबादी है. गांव धनीपुर निवासी राजू ने बताया कि कार की रफ्तार काफी तेज थी. मौके पर पहुंचे तो कार में सवार लोग चीख रहे थे लेकिन उनको बाहर निकालना मुश्किल था, क्योंकि खिड़की चिपक गई थीं. जेसीबी से ही गेट तोड़े गए. उधर सीएमओ डॉ. तरुण पाठक समेत नायब तहसीलदार बबलू कुमार और अनुज कुमार ने सीएचसी पहुंच कर जानकारी ली. वहीं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई भी घटनास्थल पर पहुंचे.
ये भी पढ़ेंः यूपी के बहराइच में पानी से भरे गड्ढे में दो सगे भाइयों समेत तीन बच्चे डूबे, गांव में मातम, नहीं जले घरों में चूल्हे