Home राज्यUttar Pradesh कानपुर रेलवे ट्रैक के पास मिला गैस सिलेंडर, सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप; GRP-ATS ने शुरू की जांच

कानपुर रेलवे ट्रैक के पास मिला गैस सिलेंडर, सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप; GRP-ATS ने शुरू की जांच

by Sachin Kumar
0 comment
Cylinder found near Kanpur railway track

Kanpur Railway Track : बड़राजपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर शरराती तत्वों ने पांच किलो का सिलेंडर रख दिया. पुलिस ने कहा कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है.

Kanpur Railway Track : कानपुर के बड़राजपुर रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार को 5 किलो का खाली सिलेंडर मिला है. सिलेंडर मिलने के बाद आसपास हड़कंप मच गया. वहीं, सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पुलिस, राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) और आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) मौके पर पहुंची और सिलेंडर को अपने कब्जे में ले लिया. फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. पुलिस लोगों से भी पूछताछ कर रही है.

बोरी में लेकर आए सिलेंडर?

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आशीष नामक एक स्थानीय व्यक्ति ने आरोपी को देखा और कहा कि यहां पर 3 लोग खड़े थे. उनमें से एक शख्स ने फोन किया और 5 किलो का सिलेंडर रेलवे ट्रैक पर लाने के लिए बोला. इसके बाद जब मैंने आवाज लगाई तो वह तीनों वहां से भाग निकले. वहीं, जानकारी के अनुसार पता चला है कि जिस जगह पर सिलेंडर मिला है उसी स्थान पर एक खाली बोरी भी पाई गई. इस बोरी के मिलने के बाद आशंका जताई जा रही है कि आरोपी इसमें सिलेंडर छिपाकर लेकर आए थे और रेलवे ट्रैक पर रखकर चले गए. 4 महीने पहले ट्रैक पर सिलेंडर रखकर कालिंद एक्सप्रेस को पलटने की कोशिश की गई थी.

हर एंगल से की जा रही है जांच

वहीं, GRP एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने पांच किलो का सिलेंडर रेलवे लाइन के पास पटरी पर रख दिया. अब मामले की गंभीरता के साथ जांच की जा रही है और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का काम जारी है. साथ ही घटना में खुफिया विभाग के अधिकारी भी जुटे हैं. फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ फर्रुखाबाद थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री आतिशी पर BJP का जोरदार हमला, कहा- उनका परिवार ‘आतंकी समर्थकों’ को महत्व देता है

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?