PM Modi Receives Cyprus Highest Honor: इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी का साइप्रस पहुंचने पर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया था. इसके बाद राष्ट्रपति भवन में भी पीएम मोदी का खास भव्य स्वागत हुआ.
PM Modi Receives Cyprus Highest Honor: पीएम मोदी इस समय तीन देशों के दौरे पर हैं जहां वह इस समय साइप्रस पहुंचे हुए हैं. साइप्रस में पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है. साइप्रस के प्रेसिडेंट निकोस क्रिस्टोडौलिडेस ने ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस III’ प्रदान करते हुए उन्हें सम्मानित किया है. पीएम मोदी ने इसे सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि ये पूरे देश का सम्मान है. ये दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और ग्लोबल लीडरशिप में एक दूसरे का साथ देने के लिए दिया गया है.
ये 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान: PM मोदी
गौर करने वाली बात है कि पीएम मोदी इस समय तीन देशों के दौरे पर हैं जहां उनका शेड्यूल बेहद व्यस्त रहने वाला है. पीएम मोदी ने साइप्रस में सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजे जाने के बाद कहा कि,’ये केवल मेरा नहीं बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है. ये भारतवासियों के सामर्थ्य और उनकी आकांक्षाओं का सम्मान है. हम हमेशा से ही “वसुधैव कुटुंबकम” की विचारधारा पर चलने वाला देश रहे हैं. हमारी संस्कृति हमको आपसी सम्मान और भाईचारा सिखाती है. मैं इस सम्मान को भारत-साइप्रस संबंधों को, दोनों देशों के साझा मूल्यों को समर्पित कर रहा हूं’.
दो दिवसीय साइप्रस के दौरे पर प्रधानमंत्री
बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी का साइप्रस पहुंचने पर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया था. इसके बाद राष्ट्रपति भवन में भी पीएम मोदी का खास भव्य स्वागत हुआ. साइप्रस के प्रेसिडेंट निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स के इनविटेशन पर पीएम मोदी 2 दिवसीय साइप्रस के दौरे पर गए हैं. बीस वर्षों के बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री साइप्रस के दौरे पर पहुंचा है ऐसे में ये और भी खास दौरा माना जा रहा है. इस दौरे से दोनों देशों के कूटनीतिक, आर्थिक, द्विपक्षीय संबंध पहले से अधिक बेहतर होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें..’56 इंच की छाती वाले नॉन बायोलॉजिकल व्यक्ति में हिम्मत है कि…’, कांग्रेस का PM मोदी पर वार