Home Latest News & Updates लाइन ठीक करते समय बिजली आपूर्ति चालू, करंट लगते ही खंभे से गिरा लाइनमैन, शव के साथ पावर हाउस घेरा

लाइन ठीक करते समय बिजली आपूर्ति चालू, करंट लगते ही खंभे से गिरा लाइनमैन, शव के साथ पावर हाउस घेरा

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Lineman died due to electric shock

कन्नौज के पुंगरा गांव में यह घटना उस समय हुई जब बिजली विभाग के लाइनमैन बृजेश राठौर ने लाइन की मरम्मत के लिए शटडाउन लिया था.

Kannauj (UP) News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में 24 वर्षीय संविदा लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई. हादसे के बाद परिजनों ने तिर्वा विद्युत उपकेंद्र पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. कन्नौज के पुंगरा गांव में यह घटना उस समय हुई जब बिजली विभाग के लाइनमैन बृजेश राठौर ने बिजली लाइन की मरम्मत के लिए शटडाउन लिया था, लेकिन जैसे ही वह खंभे पर चढ़ा, बिजली आपूर्ति शुरू हो गई और उसे करंट लग गया. पुलिस ने बताया कि उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजन उसका शव तिर्वा पावर हाउस ले गए, जहां उन्होंने सड़क जाम कर दिया. भीड़ दो घंटे तक हंगामा करती रही. जाम के दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने सहयोग करने से इनकार कर दिया.

हंगामा, सड़क जाम और पुलिस की गाड़ी पर पथराव

पुलिस ने शव को जबरदस्ती हटाने की कोशिश की, जिससे सड़क जाम कर रहे लोगों और पुलिस के बीच हाथापाई हो गई. महिलाओं की भी पुलिसकर्मियों से झड़प हुई. पुलिस ने लाठियां भांजकर भीड़ को खदेड़ा और तीन घंटे बाद स्थिति सामान्य हुई. पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि ठठिया निवासी राठौर की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने शव को तिर्वा बिजली घर पर रखकर हंगामा किया और कुछ उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव भी किया, जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया. कुमार ने बताया कि कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि उपद्रवियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.

परिवार को मिले एक करोड़ मुआवजाः अखिलेश

कन्नौज के सांसद और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लाइनमैन की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि कन्नौज में करंट लगने से एक इलेक्ट्रीशियन की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे संवेदनशील माहौल में पुलिस ने जनता और खासकर महिलाओं के साथ जो व्यवहार किया है, वह बेहद आपत्तिजनक है. दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाना चाहिए और दंडात्मक कार्रवाई भी की जानी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि हमारी मांग है कि पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए. साथ ही, यह भी मांग है कि करंट लगने के कारणों की जांच की जाए ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं न हों. बिजली विभाग को मामले को संज्ञान में लेना चाहिए.पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि कानून व्यवस्था हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली के निजामुद्दीन में दरगाह की दीवार गिरने से 5 की मौत, 4 गंभीर, नमाज के लिए जा रहे थे दरगाह

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?