Australian Cricketer Bob Simpson Death : खेल जगत से एक बुरी खबर सामने आई है. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर बॉब सिम्पसन का निधन हो गया है.
Australian Cricketer Bob Simpson Death : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर बॉब सिम्पसन अब हमारे बीच में नहीं हैं. 89 की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली है. इस खबर से पूरे खेल जगत में मातम छा गया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट टीम को ऊचाइयों पर पहुंचे में सिम्पसन की अहम भूमिका निभाई थी. खिलाड़ी के साथ-साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कोच के रूप में भी काम किया है. उनकी नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने कई नए कीर्तिमान अपने नाम किए हैं.
कैसा रहा बॉब सिम्पसन का करियर?
यहां पर आपको बता दें कि सिम्पसन ने साल 1957 से 1978 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 62 टेस्ट और 2 वनडे मुकाबले खेले हैं. वह 39 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रहे हैं, जिसमें से उन्होंने 12 जीत हासिल की थी. ऐसे में उनका निधन खेल जगत के लिए एक बहुत बड़ा झटका है. इस कड़ी में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष माइक बेयर्ड उनके निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि बॉब सिम्पसन ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक थे और यह उन सभी के लिए एक दुखद दिन है जिन्होंने उन्हें खेलते हुए देखा है.
यह भी पढ़ें: Suresh Raina : दिल्ली के ED दफ्तर पहुंचे सुरेश रैना, बेटिंग ऐप से जुड़े मामले में होगी पूछताछ
ऐसे की करियर की शुरुआत
गौरतलब है कि सिम्पसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 1957 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट से शुरुआत की थी. इस फॉर्मेट में सिम्पसन ने 46.81 की औसत से 4869 रन जड़े. इस फॉर्मेट ने उन्होंने 10 शतक और 27 अर्धशतक शामिल है. वहीं, शुरुआती करियर में सिम्पसन ऑस्ट्रेलियाई टीम के एक ऑलराउंडर की तरह खेल रहे थे.
ऑस्ट्रेलिया को फिर से खड़ा में किया मदद
साल 1986 में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहा था. उस समय बॉब सिम्पसन ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़े औक बतौर कोच उन्होंने कई बदलाव किए. इतना ही नहीं उन्होंने कप्तान एलन बॉर्डर के साथ बहुत मेहनत की और टीम में युवा खिलाड़ियों को लाने में मदद की. इनमें डेविड बून, डीन जोन्स, स्टीव वॉ, क्रेग मैकडरमॉट और मर्व ह्यूजेस के नाम शामिल है.
कोचिंग में दिलाया पहला वनडे वर्ल्ड कप
बॉब सिम्पसन को 1986 में टीम की कमान संभाली गई थी. इसके बाद से फिर साल 1996 में उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया था.
उनकी कोचिंग में टीम ने अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. तब ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में इंग्लैंड को 7 रनों से हार का सामना करवाया था. फिर साल 1989 में ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज भी जीती.
यह भी पढ़ें: रेसलर Sushil Kumar की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने रद्द की जमानत; एक हफ्ते में सरेंडर करने का आदेश
