Home राज्यUttar Pradesh Mosquito Relief: कौन है नेहा यादव? जिसने ढूंढ निकाला मच्छरों को भगाने का नायाब तरीका

Mosquito Relief: कौन है नेहा यादव? जिसने ढूंढ निकाला मच्छरों को भगाने का नायाब तरीका

by Pooja Attri
0 comment
Mosquito Relief: कौन है नेहा यादव? जिसने ढूंढ निकाला मच्छरों को भगाने का नायाब तरीका

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की रहने वाली नेहा यादव ने मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए एक नायाब तरीका ढूंढ लिया है.

29 July, 2024

Uttar Pradesh News: बारिश के मौसम में मच्छर कुछ ज्यादा ही परेशान करते हैं. इसी परेशानी से छुटकारा पाने के लिए उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की रहने वाली नेहा यादव ने अनोखा तरीका ढूंढ निकाला है. नेहा ने तेल वाली गेंदों से मच्छरों को खत्म करने का नायाब तरीका ईजाद किया है. मच्छरों को खत्म करने के इस नुस्खे में लकड़ी के बुरादे या छोटे लकड़ी के टुकड़े को कपड़े के टुकड़े में लपेटा जाता है, फिर ठहरे हुए पानी में रखने से पहले उसे तेल में भिगोया जाता है.

कैसे बनाई यह दवा

मच्छर भगाने की दवा ईजाद करने वाली नेहा यादव का कहना है कि जब मैंने देखा कि हमारे शहर में डेंगू की स्थिति बहुत भयावह हो रही है. फिर मेरे दोस्त प्रांशु सक्सेना और मैंने मिलकर सोचा कि इसके बारे में क्या किया जा सकता है. तब हमारे सामने एक वीडियो आया जिससे प्रेरणा लेकर हमनें ऑयल बॉल्स बनाना शुरू किया. वहीं, जिले के अधिकारियों ने कहा कि नेहा यादव और उनकी टीम की इस खोज से मच्छरों से निपटने में काफी मदद मिल सकती है.

मच्छरों को भगाने का ग्लोबल आइडिया

शाहजहांपुर के CDO अपराजिता सिंह का कहना है कि नेहा और उनकी टीम ने हमें मच्छरों को भगाने का एक ग्लोबल आइडिया बताया था. उनके द्वारा बताई गईं ऑयल बॉल्स की मदद से मलेरिया और बाकी डिजीज को कंट्रोल करने में मदद मिल रही है. हम लोग एक्सपेरिमेंट के तौर पर इसे 10 गांवों में लागू करना चाहते हैं. वैसे भी यहां बाढ़ के कारण कई जगहों पर जलभराव हो गया है जिससे मच्छरों की समस्या ज्यादा हो रही है.

कैसे भगाते हैं मच्छर

नेहा यादव के मुताबिक, जब तेल की इन गेंदों को ठहरे हुए पानी में रखा जाता है, तो पानी की सतह पर मोटी परत बन जाती है और ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद हो जाती है, जिससे मच्छरों के लार्वा मर जाते हैं.

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?