Home RegionalUttar Pradesh Agniveer Recruitment 2025: UP के इन जिलों में अग्निवीर बनने के लिए होंगी रैलियां, जानिए क्या है पूरा शेड्यूल

Agniveer Recruitment 2025: UP के इन जिलों में अग्निवीर बनने के लिए होंगी रैलियां, जानिए क्या है पूरा शेड्यूल

by Live Times
0 comment
Agniveer Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश के लखनऊ छावनी के AMC स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन शुरू हो गया है. ये आयोजन 10 जनवरी से 22 जनवरी 2025 तक चलने वाली है.

Agniveer Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश के लखनऊ छावनी के AMC स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन शुरू हो गया है. ये आयोजन 10 जनवरी से 22 जनवरी 2025 तक चलने वाली है.

Agniveer Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश के लखनऊ छावनी के AMC स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन शुरू हो गया है. ये आयोजन 10 जनवरी से 22 जनवरी, 2025 तक चलने वाली है. इस दौरानम रैली में 13 जिलों के 10,000 से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया है. ऐसे में सेना ने पारदर्शी चयन प्रक्रिया सुनिश्चित की है और अभ्यर्थियों को दलालों से सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

What is the test to participate in the recruitment rally? - Live Times

अधिकारी ने दिया बयान

इस मामले पर बात करते हुए मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि अग्निवीर जीडी, तकनीकी, कार्यालय सहायक और ट्रेड्समैन के लिए भर्ती रैली होगी. अभ्यर्थियों को स्टेडियम में सुबह प्रवेश दिया जाएगा. रैली में यूपी के 13 जिलों लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, औरैया, चित्रकूट, कन्नौज, बांदा, महोबा, हमीरपुर, कानपुर देहात, उन्नाव, कानपुर नगर व फतेहपुर के अभ्यर्थी शामिल होंगे.

What is the test to participate in the recruitment rally? - Live Times

क्या है भर्ती रैली में शामिल होने के टेस्ट

अग्निवीर भर्ती रैली में अभ्यर्थियों को स्टेडियम में 1600 मीटर की दौड़ करनी होती है. इसमें पास होने वालों को 9 फीट की लॉन्ग जंप, जिगजैग व पुल अप्स करने होते हैं. इसमें भी उत्तीर्ण होने पर सीने की चौड़ाई व शरीर की लंबाई मापी जाती है.

अभ्यर्थियों को दी गई सलाह

रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अधिकारियों ने सतर्क रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी दलालों से सतर्क रहें. इसके अलावा अपने दस्तावेज सही और पूरी तैयारी के साथ आएं. मंजिल पर पहुंचने के लिए अनुचित साधनों का सहारा न लें और इसके साथ ही शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने के लिए नियमित अभ्यास करने की सलाह दी है.

This is the complete schedule of Agniveer GD Rally - Live Times

यह है अग्निवीर जीडी रैली का पूरा शेड्यूल

10 जनवरीः कानपुर नगर जिले के अंतर्गत कानपुर, घाटमपुर, नरवल और बिल्हौर तहसील के लिए.
11 जनवरीः फतेहपुर जिले के अंतर्गत बिंदकी, फतेहपुर, खागा तहसील और गोंडा जिले के अंतर्गत गोंडा, तरबगंज, मनकापुर और कर्नलगंज तहसील के लिए.
12 जनवरीः कन्नौज जिले के अंतर्गत छिबरामऊ, कन्नौज, तिर्वा और हसेरन तहसील के लिए और हमीरपुर जिले के अंतर्गत हमीरपुर, राठ, सेरीला और मौदहा तहसील के लिए रैली.

This is the complete schedule of Agniveer GD Rally - Live Times

13 जनवरीः लखनऊ जिले के अंतर्गत मलिहाबाद, बख्शी का तालाब (बीकेटी), लखनऊ, मोहनलालगंज और सरोजिनी नगर तहसील के लिए और उन्नाव जिले के अंतर्गत सफीपुर, हसनगंज, उन्नाव, पुरवा, बीघापुर और बांगरमऊ तहसील के लिए रैली.
14 जनवरीः कानपुर देहात जिले के अंतर्गत रसूलाबाद, डेरापुर, अकबरपुर, सिकंदरा, मैथा और भोगनीपुर तहसील के लिए और महोबा जिले के अंतर्गत कुलपहाड़, चरखारी और महोबा तहसील के लिए रैली.
15 जनवरीः औरैया जिले के अंतर्गत बिधूना, औरैया, अजीतमल तहसील और बांदा जिले के अंतर्गत बांदा, बबेरू, अतर्रा, नरैनी और पैलानी तहसील के लिए रैली.
16 जनवरीः बाराबंकी जिले के अंतर्गत आने वाली तहसील फतेहपुर, रामनगर, नवाबगंज, सिरसौली, गौसपुर, रामसनेहीघाट और हैदरगढ़ के लिए और चित्रकूट जिले के अंतर्गत कर्वी, मऊ, मानिकपुर और राजापुर तहसील के लिए रैली.
17 जनवरीः 13 जिलों के अंतर्गत आनेवाले सभी तहसीलों के लिए अग्निवीर तकनीकी की रैली.
18 जनवरीः 13 जिलों के अंतर्गत आनेवाले सभी तहसीलों के लिए अग्निवीर कार्यालय सहायक की रैली.
19 जनवरीः 13 जिलों के अंतर्गत आनेवाले सभी तहसीलों के लिए अग्निवीर ट्रेड्समैन (कक्षा 8वीं और 10वीं उत्तीर्ण) की रैली.

यह भी पढ़ें: Ram Mandir Anniversary: प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ का जश्न शुरू, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम; प्रशासन अलर्ट

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00