Sambhal Jama Masjid Clash: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में 4 युवकों की मौत हो गई. हिंसा में सीओ अनुज चौधरी और एसपी के PRO के पैर में गोली लगी. एसपी समेत 22 अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए.
Sambhal Jama Masjid Clash: उत्तर प्रदेश के संभल में अदालत के आदेश के बाद एक मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क उठी. मस्जिद के सर्वे का विरोध कर रहे लोगों में से पुलिस के भी झड़प के दौरान चार लोगों के मौत की खबर सामने आई है. और करीब 22 अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. हिंसा में कई अन्य लोगों के घायल होने की भी खबर है.
Sambhal Jama Masjid Clash: गाड़ियों में आग, पुलिस पर पथराव
प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों में आग लगा दी और पुलिस पर पथराव किया. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज भी किया.
Sambhal Jama Masjid Clash: उपद्रवियों ने गोलियां चलाईं
मुरादाबाद मंडल के आयुक्त औंजनेय कुमार सिंह ने कहा, “उपद्रवियों ने गोलियां चलाईं… पुलिस अधीक्षक के पीआरओ के पैर में गोली लगी, पुलिस क्षेत्राधिकारी को छर्रे लगे और हिंसा में 15 से 20 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. उन्होंने बताया कि एक कांस्टेबल के सिर में भी गंभीर चोट लगी है, जबकि डिप्टी कलेक्टर के पैर में फ्रैक्चर हो गया है.
Sambhal Jama Masjid Clash: 24 घंटे के लिए इंटरनेट निलंबित, 12वीं कक्षा तक स्कूल बंद
संभल तहसील में इंटरनेट सेवाएं 24 घंटे के लिए निलंबित कर दी गई हैं और जिला प्रशासन ने 12वीं कक्षा तक के सभी छात्रों के लिए 25 नवंबर को छुट्टी घोषित कर दी है.
Sambhal Jama Masjid Clash: पुलिस ने सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें
सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में प्रदर्शनकारियों को इमारतों और शाही जामा मस्जिद के सामने से पुलिस पर पथराव करते हुए देखा जा सकता है. तस्वीरों में एक गली में बड़ी संख्या में चप्पलें, ईंटें और पत्थर बिखरे हुए भी दिखाई दे रहे हैं.
Sambhal Jama Masjid Clash: एसपी पत्थरबाजों से हिंसा न करने की अपील करते रहे
एक वीडियो में पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार को पत्थरबाजों से हिंसा न करने की अपील करते हुए भी देखा जा सकता है. वीडियो में एसपी कृष्ण कुमार कहते दिख रहे हैं, “इन राजनेताओं के लिए अपना भविष्य खराब मत करो.
Sambhal Jama Masjid Clash: पुलिस ने भी प्रदर्शनकारियों पर गोलियां नहीं चलाई
कृष्ण कुमार ने उन खबरों को भी खारिज कर दिया जिनमें दावा किया गया था कि पुलिस ने भी प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाई हैं.
Sambhal Jama Masjid Clash: पुलिस ने पैलेट गन का इस्तेमाल किया
उन्होंने कहा, “पुलिस ने पैलेट गन का इस्तेमाल किया है. ऐसे किसी भी हथियार का इस्तेमाल नहीं किया गया है जो किसी की जान ले सके.
Sambhal Jama Masjid Clash: कई तरह के हथियार बरामद किए गए
एसपी कृष्ण कुमार ने जानकारी दी, “21 लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनके पास से कई तरह के हथियार बरामद किए गए हैं. जिस जगह पर गोलीबारी हुई वहां पर अलग-अलग बोर के कई खोखे बरामद किए गए हैं.
Sambhal Jama Masjid Clash: दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया
उन्होंने कहा, “हिरासत में लिए गए लोगों के घरों से भी हथियार भी बरामद किए गए हैं. नखासा थाना क्षेत्र के एक घर से गोलीबारी हुई थी, जहां से दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया है.
यह भी पढ़ें: संभल में दूसरे दिन भी तनाव जारी, स्कूल-इंटरनेट बंद; बवाल में अब तक 3 लोगों की हो गई मौत
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram