Home RegionalUttar Pradesh संभल में जुमे की नमाज अदा करने से पहले बढ़ाई सुरक्षा, ड्रोन-CCTV-मेटल डिटेक्टर से रखी जा रही निगरानी

संभल में जुमे की नमाज अदा करने से पहले बढ़ाई सुरक्षा, ड्रोन-CCTV-मेटल डिटेक्टर से रखी जा रही निगरानी

by Sachin Kumar
0 comment
Security beefed up offering Friday prayers Sambhal

Shahi Jama Mosque of Sambhal : संभल में 24 नवंबर को भारी हिंसा के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है और जुमे की नमाज अदा करने से पहले कई लेयर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Shahi Jama Mosque of Sambhal : संभल की शाही जामा मस्जिद में शुक्रवार की नमाज से पहले जिला प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है. पुलिस अधिकारी संभल के चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं. साथ ही 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद प्रशासन ने भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया है. इसी बीच संभल शाही जामा मस्जिद के प्रवेश द्वार पर पुलिस ने मेट डिटेक्टर लगाए हैं. इसके अलावा मस्जिद परिसर के पास ड्रोन से भी पुलिस लगातार निगरानी कर रही है.

संभल में की गई सुरक्षा व्यवस्था सख्त

जुमे की नमाज के बीच प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है और 24 नवंबर जैसी घटना एक बार फिर दोहराई नहीं जाए इसके लिए मुस्तैदी के साथ जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में जुट गया है. वहीं, संभल शहर को चार जोन और 55 सेक्टर में बांटा गया है. साथ ही सुरक्षा बल को तैनात किया गया है, जिसमें महिला कांस्टेबल भी शामिल है. इसी बीच DIG मुनिराज जी. ने बताया कि संभल शहर में सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर दी गई है और तीन स्तरीय पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसके लिए सुपर जोन, जोन और सेक्टर बनाए गए हैं.

मस्जिद कमेटी ने की शांति की अपील

DIG ने कहा कि एडिशनल एसपी, डीएसपी और एसएचओ सुरक्षा में तैनात किए गए हैं. इसके अलावा शाही जामा मस्जिद के सचिव एडवोकेट मशूद फारुकी ने कहा कि प्रशासन अपनी व्यवस्था कर रहा है और शांति बनाए रखने के लिए भी लगातार अपील भी कर रहा है. उनके अनुसार मस्जिद समिति और उनके सहयोगी अपनी ड्युटी कर रहे हैं. मस्जिद कमेटी के लोगों का कहना है कि हमेशा की तरह इस बार भी भारी संख्या में लोग नमाज अदा करने के लिए आएंगे.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में एक प्राइवेट स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, स्टूडेंट्स को भेजा घर; मची अफरा-तफरी!

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00