पति ने कहा कि अब वह अपनी पत्नी से कोई संबंध नहीं रखना चाहता. उसने दावा किया कि पत्नी ने उसे जहर देने और उसके बेटे को नशीला पदार्थ देने की कोशिश की थी.
Gonda (UP): प्रेम संबंधों में जहां हत्या तक हो जाती है. परिवार बिखर जाता है, वहीं एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराकर घर बसा दिया. यह काम कर व्यक्ति ने समाज में एक मिसाल कायम की है.गोंडा जिले के एक गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराकर उसे खुशी-खुशी विदा कर दिया. दोनों की शादी 15 साल पुरानी थी. बावजूद इसके पत्नी की खुशी के लिए व्यक्ति ने अपना वैवाहिक जीवन दांव पर लगा दिया. व्यक्ति ने कहा कि अब वह अपनी पत्नी से कोई संबंध नहीं रखना चाहता. उसने दावा किया कि पत्नी ने उसे जहर देने और उसके बेटे को नशीला पदार्थ देने की कोशिश की थी.
घंटों पंचायत के बाद भी नहीं निकला समाधान
स्थानीय लोगों ने बताया कि शादी गुरुवार शाम को एक मंदिर में हुई. पुजारी की मौजूदगी में व्यक्ति ने अपनी पत्नी करिश्मा के माथे से सिंदूर धोया. इसके बाद प्रेमी ने अपनी प्रेमिका करिश्मा (36) की मांग में सिंदूर भरी और माला पहनाया. बताया जाता है कि मंगलवार को हरिश्चंद्र (42) ने अपनी पत्नी करिश्मा (36) को शिवराज चौहान के साथ पकड़ लिया था. इसके बाद गांव में बैठक और घंटों पंचायत हुई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. उधर, करिश्मा ने दावा किया है कि उसका अपने पति से विवाद चल रहा है. जिससे वह हमसे छुटकारा पाना चाहता है. इसी वजह से पति ने जबरदस्ती मेरी शादी शिवराज के साथ करा दी. लेकिन वह शिवराज के साथ रिश्ते में नहीं है.
शादी के बाद बेटी गई मां के साथ
खोडारे स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) प्रबोध कुमार ने कहा कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है, लेकिन अगर कोई शिकायत दर्ज होती है, तो पूरी जांच की जाएगी और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों ने बताया कि हरिश्चंद्र और करिश्मा की शादी को 15 साल हो चुके हैं. उनके दो बच्चे हैं. मंदिर में शादी के बाद करिश्मा अपनी बेटी को साथ ले गई, जबकि उसका बेटा हरिश्चंद्र के पास ही रहता है. हरिश्चंद्र ने कहा कि वह अब करिश्मा से कोई संबंध नहीं रखना चाहता. उसने कहा कि करिश्मा ने मुझे जहर देने की कोशिश की और हमारे बेटे को नशीला पदार्थ देकर उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश की.
ये भी पढ़ेंः बेंगलुरु में नाम बदलकर दे रहा था पुलिस को चकमा, हत्या के 13 साल बाद आरोपी को दबोचा, इस गलती से चढ़ा हत्थे