Home Sports ‘यूजी भाई ने इसकी जिंदगी…’ ट्रोल्स को RJ Mahvash ने दिया करारा जवाब; सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान

‘यूजी भाई ने इसकी जिंदगी…’ ट्रोल्स को RJ Mahvash ने दिया करारा जवाब; सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान

by Sachin Kumar
0 comment
RJ Mahvash Video Viral Yuzvendra Chahal

RJ Mahvash Video Viral : युजवेंद्र चहल के साथ नाम जुड़ने के बाद आरजे महवश सोशल मीडिया की सुर्खियों में आ गई है. इसी बीच उनको काफी ट्रोल्स भी किया जा रहा है और उन्होंने हाल ही में एक ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है.

RJ Mahvash Video Viral : रेडियो जॉकी आरजे महवश (RJ Mahvash) को जब से भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के साथ देखा गया है तब से ट्रोल्स उनके पीछे पड़े गए हैं. इसके अलावा आरजे महवश का क्रिकेटर के साथ नाम जुड़ने के बाद काफी चर्चाओं में बनी हुई हैं. इसी बीच एक ट्रोल्स ने उनके इंस्टाग्राम पर कमेंट में लिखा कि यूजी भाई ने इसकी जिंदगी बना दी. ट्रोल्स ने दावा किया कि युववेंद्र ने ही उनकी जिंदगी बनाई और उनसे पहले महवश को कोई पहचानता तक नहीं था. ट्रोल्स के इस कमेंट को देखने के बाद आरजे महवश गुस्सा गईं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो जारी करके इसका करारा जवाब दिया.

एक्ट्रेस ने दिया ट्रोल्स को जवाब

चैंपियंस ट्रॉफी के अलावा वह आईपीएल के दौरान भी युजवेंद्र चहल के साथ दिखी थी और उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ने लगी की कि दोनों रिलेशन में है. महवश ने साल 2019 से अपनी प्रोफेशनल जर्नी को बताते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करके ट्रोल्स को जवाब दिया है. उन्होंने इस पोस्ट के साथ इसके कैप्शन में लिखा कि जब तक खुद के लिए नहीं बोलोगे, कोई तुम्हारे लिए नहीं बोलेगा. वहीं, वीडियो जारी करके महवश ने कहा कि मैं साल 2019 से इस इंडस्ट्री में हूं और आइए मैं आपको एक-एक करके बताती हूं कि मैंने उससे पहले क्या-क्या किया है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि छोटू जब तू पैदा भी नहीं हुआ था तब से मैं क्रिकेट को कवर कर रही हूं. इसके अलावा महवश ने यह भी कहा कि छोटू व्हाटसप्प मैसेज पढ़कर ज्यादा उछला मत करा करो.

यह भी पढ़ें- अजिंक्य रहाणे ने बताया इंग्लैंड के खिलाफ कौन-सा खिलाड़ी उगलेगा आग! बताई उस प्लेयर की खासियत

युजवेंद्र को बताया अच्छा दोस्ता

ट्रोल्स ने कहा था कि यूजी से मुलाकात करने के बाद बड़े-बड़े लोगों से मिलने लगी है. इसका पर प्रतिक्रिया देते हुए महवश ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि वह किन-किन एक्टर्स के से मिल चुकी हैं. उस वीडियो में वह अरवाज खान, आयुष्‍मान खुराना, बादशाह, राजपाल यादव और मनोज वाजपेई से मिलती हुई नजर आ रही है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि वह दो किताबें लिख चुकी है और उनके पिता एक साइंटिस्ट हैं. इस दौरान उन्होंने युजवेंद्र चहल को अपना एक अच्छा दोस्त बताया है. बता दें कि युजवेंद्र चहल हाल ही में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए नजर आए थे और उनकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक अपनी जगह बना ली थी. हालांकि, फाइनल मुकाबले में PBKS को निराशा लगी और आरसीबी ने पहली बार इतिहास रचते हुए फाइनल का खिताब जीत लिया.

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड की गेंदबाजी पर दो दिग्गज! माइकल वॉन ने स्टोक्स की लताड़ा; जानें टिम सऊदी ने क्या कहा

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00