UP Accident: उत्तर प्रदेश के बदायूं ज़िले में बुधवार को भीषण हादसा हो गया. हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि 20 जख्मी हो गए. रोडवेज बस खड़े ट्रक से टकरा गई.
UP Accident: उत्तर प्रदेश के बदायूं ज़िले में बुधवार को भीषण हादसा हो गया. हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि 20 जख्मी हो गए. रोडवेज बस खड़े ट्रक से टकरा गई. बदायूं ज़िले में बुधवार को उत्तर प्रदेश रोडवेज की एक बस खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 20 से ज़्यादा यात्री घायल हो गए. हादसे के बाद सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे आवागमन बाधित हो गया. हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवा कर यातायात बहाल कराया.उझानी के क्षेत्राधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि यह दुर्घटना मंगलवार रात करीब 1 बजे हुई, जब आगरा डिपो की रोडवेज बस उझानी थाना क्षेत्र के कछला रोड पर खड़े ट्रक से टकरा गई. दुर्घटना के समय बस में 25 यात्री सवार थे. इनमें से लगभग 20 घायल हो गए.
अमेठी में कार-ट्रक की टक्कर, एक की मौत
अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया. उन्होंने बताया कि बस चालक हाकिम सिंह (45) निवासी आगरा और एक यात्री धर्मेंद्र कुमार (46) निवासी मैनपुरी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि बाकी घायलों को आगे के इलाज के लिए बदायूं के राजकीय मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने मृतकों के परिवारों को सूचित कर दिया है. पूछताछ तथा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है. उधर, एक अन्य हादसे में अमेठी में कार-ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि भाई गंभीर घायल हो गया. अमेठी जिले में लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर कार-ट्रक की टक्कर में एक 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई और उसका भाई घायल हो गया.
हादसे के बाद ट्रक चालक फरार
अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान अजहर और घायल की पहचान इम्तियाज के रूप में हुई है, जो यहां हरिमऊ गांव के निवासी थे. दोनों मंगलवार देर रात कमरौली थाना क्षेत्र के पास अपनी एसयूवी में जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें जगदीशपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां कार चला रहे अजहर को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि इम्तियाज का इलाज चल रहा है. कमरौली थाना प्रभारी (SHO) मुकेश कुमार ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं. अधिकारी ने बताया कि फरार ट्रक चालक का पता लगाने के प्रयास जारी हैं. उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त वाहनों को राजमार्ग से हटा दिया गया है और सामान्य यातायात बहाल हो गया है.
ये भी पढ़ेंः ईटानगर के चर्चित दोहरे सुसाइड केस में बड़ा एक्शन: दिल्ली सरकार के विशेष सचिव पोटोम गिरफ्तार
