Home राज्यUttar Pradesh NPS में बढ़ा सरकार का हिस्सा, कैसे मिलेगा कर्मचारियों को अधिक लाभ? CM योगी ने विधान परिषद में बताया फॉर्मूला

NPS में बढ़ा सरकार का हिस्सा, कैसे मिलेगा कर्मचारियों को अधिक लाभ? CM योगी ने विधान परिषद में बताया फॉर्मूला

by Sachin Kumar
0 comment
2 दिवसीय दौरे पर अयोध्या जाएंगे सीएम योगी, लखनऊ से जारी हुआ कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

New Pension Scheme : न्यू पेंशन स्कीम को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहा कि हमारी सरकार ने 8 लाख कर्मचारियों के पेंशन खाते खोले हैं.

31 July, 2024

New Pension Scheme : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने विधान परिषद में एलान किया कि
न्यू पेंशन स्कीम (New Pension Scheme) में सरकार ने अपना हिस्सा 10 से बढ़ाकर 14 प्रतिशत कर दिया है. सरकार जब अपना हिस्सा बढ़ाती है तो कर्मचारी भी अपना हिस्सा समय पर देते हैं. अगर कोई कर्मचारी सरकार की किसी योजना में अपना हिस्सा निवेश करता है तो उसको अंतिम वेतन में से 60 प्रतिशत से अधिक पेंशन का लाभ मिलता है.

NPS के लिए 2018 में की गई थी कमेटी गठित

इससे पहले सीएम योगी ने बुधवार को विधान परिषद में न्यू पेंशन स्कीम को लेकर एक सवाल के जवाब में बताया कि हमारी सरकार ने 8 लाख कर्मचारियों के पेंशन खाता खोलने का काम किया. उन्होंने कहा कि साल 2018 में जब यह योजना का प्रस्ताव हमारे सामने आया तो हमने तत्काल प्रभाव से वित्तीय सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की. इस दौरान विशेषज्ञों और कर्मचारी संगठनों से विचार-विमर्श किया गया. उन्होंने कहा कि आकलन करने के बाद यह बात समझ में आई कि सरकार और कर्मचारी पेंशन स्कीम में समय से पैसा जमा करें तो रिटायरमेंट होने के बाद कर्मचारी को 60 प्रतिशत से ज्यादा पेंशन प्राप्त हो सकती है.

प्राइवेट बैंक में जमा नहीं होगी पेंशन स्कीम

मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2005 में जब न्यू पेंशन स्कीम लागू होने के वक्त जिन 70 हजार कर्मचारियों की नियुक्ति हुई थी, उन्हें पुरानी पेंशन स्कीम का ही लाभ मिलेगा. इसके अलावा सीएम योगी ने न्यू पेंशन स्कीम को प्राइवेट बैंकों में जमा करने को लेकर गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि प्राइवेट बैकों में पेंशन का पैसा जमा नहीं होगा, बल्कि सरकार की स्कीम का पैसा राष्ट्रीयकृत बैंकों में ही जमा करवाना होगा.

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?