Home Latest News & Updates सोनभद्र में योगी ने आदिवासी समुदायों को दिया सुरक्षा और सम्मान का भरोसा, बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि

सोनभद्र में योगी ने आदिवासी समुदायों को दिया सुरक्षा और सम्मान का भरोसा, बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
cm yogi

CM Yogi in Sonbhadra: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को आदिवासी नेता बिरसा मुंडा को उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

CM Yogi in Sonbhadra: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को आदिवासी नेता बिरसा मुंडा को उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. चोपन में ‘जनजातीय गौरव दिवस’ कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की डबल इंजन वाली सरकार आदिवासी समुदायों की सुरक्षा, सुशासन, सम्मान और विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. इससे आदिवासी समुदाय मुख्यधारा के विकास में अग्रणी भागीदार बनेंगे. उन्होंने 548 करोड़ रुपये की 432 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि आज की सरकार जनजातीय कल्याण के लिए समावेशी नीतियों और ठोस कार्यों के माध्यम से उस विरासत को आगे बढ़ा रही है. मुख्यमंत्री ने सोनभद्र को प्राकृतिक सौंदर्य और समृद्ध संसाधनों के अनूठे संगम के साथ उत्तर प्रदेश की ऊर्जा राजधानी बताया. उन्होंने कहा कि यहां आयोजित ‘जनजातीय गौरव दिवस’ कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आदिवासी भाई-बहनों की भागीदारी बदलाव की आकांक्षा और विश्वास का प्रतीक है. कहा कि बलरामपुर जिले के इमलिया कोडर में एक जनजातीय संग्रहालय और छात्रावास स्थापित किया गया है.

सोनभद्र में बनेगा ‘जनजातीय गौरव संग्रहालय’

कहा कि आदिवासी समाज की जनजातीय कला, वाद्ययंत्रों और परंपराओं को संरक्षित करने और भावी पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए यहां भी एक ऐसा ही ‘जनजातीय गौरव संग्रहालय’ स्थापित किया जाएगा. यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल करने के लिए विचाराधीन 1.4 अरब वर्ष पुराना जीवाश्म सोनभद्र की वैश्विक पहचान को मजबूत करने के लिए एक अनूठा आकर्षण बना हुआ है. उन्होंने कहा कि राज्य की 15 जनजातियों में से 14 यहां निवास करती हैं, जिनमें 400,000 से अधिक आदिवासी निवासी हैं, जिनकी सांस्कृतिक विरासत मानव उत्पत्ति और सभ्यता के इतिहास से जुड़ी हुई है. मुख्यमंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि “पीएम जन मन योजना” के तहत धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान राज्य के 517 आदिवासी बहुल गांवों में बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने और समग्र विकास में एक नया अध्याय लिख रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य की लगभग 1.1 मिलियन की आदिवासी आबादी सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, चित्रकूट, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती और बहराइच सहित विभिन्न जिलों में रहती है. इन सभी क्षेत्रों में संतृप्ति के लक्ष्य के साथ योजनाएं लागू की जा रही हैं.

आदिवासी परिवारों को मिले वन अधिकार पट्टे

उन्होंने कहा कि वन अधिकार अधिनियम में संशोधन के बाद वर्तमान सरकार ने एक स्पष्ट नीति अपनाई है और वास्तविक दावेदारों को वन भूमि के पट्टे देने की दिशा में निर्णायक कदम उठाए हैं. मुख्यमंत्री ने 1,000 से अधिक आदिवासी परिवारों को वन अधिकार पट्टे सौंपे. जबिक 23,000 से अधिक पट्टे पहले ही स्वीकृत किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि इससे भय और उत्पीड़न का दशकों पुराना चक्र भी टूट गया. सोनभद्र के पर्यटन स्थलों पर आधारित एक पुस्तिका और बिरसा मुंडा पर आधारित एक पुस्तक का भी विमोचन किया गया. ‘मिशन शक्ति’ के तहत महिला पुलिस कर्मियों के लिए 25 स्कूटरों को हरी झंडी दिखाई गई. इस कार्यक्रम में आदिवासी संस्कृति के वाद्ययंत्रों और लोककथाओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई. बयान में कहा गया कि सांस्कृतिक प्रदर्शनों के माध्यम से माहौल को जीवंत किया गया, जिसमें अरुणाचल प्रदेश का याक नृत्य, छत्तीसगढ़ का सरगुजा आदिवासी समूह और सोनभद्र का कर्मा नृत्य शामिल था.

ये भी पढ़ेंः जीत पर योगी का संदेश: विकास के पथ पर बढ़ते विश्वास को मिला जनसमर्थन, कहा- नए बिहार की राह और मजबूत

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?