Uttarakhand Train Accident: चमोली THDC प्रोजेक्ट सुरंग में दो ट्रेनें आपस में टकरा गईं. इस हादसे में 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
31 December, 2025
Uttarakhand Train Accident: उत्तराखंड के चमोली जिले में मंगलवार देर शाम को बड़ा हादसा हो गया. विष्णुगाड-पीपलकोटी हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट की पीपलकोटी सुरंग के दो ट्रेनों की टक्कर हो गई, जिसमें करीब 60 लोग घायल हो गए. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन वहां पहुंचा और राहत-बचाव का काम शुरू किया. घायलों को जिला अस्पताल और पिपलकोटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 4-5 लोगों को फ्रैक्चर हुआ है.
मजदूरों को ले जा रही थी ट्रेन
चमोली के जिला मजिस्ट्रेट गौरव कुमार ने बताया कि देर शाम सुरंग के अंदर मजदूरों और अधिकारियों को ले जा रही एक लोको ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई. इस हादसे के समय ट्रेन में कुल 109 लोग सवार थे, जिनमें से 60 लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि सभी लोगों को बचा लिया गया है और सभी घायलों की हालत स्थिर है. डीएम ने बताया कि THDC (इंडिया) द्वारा बनाए जा रहे इस प्रोजेक्ट की पीपलकोटी सुरंग के अंदर एक ट्रेन लोगों को ले जा रही थी और दूसरी ट्रेन सामान ले जा रही थी, तभी वे आपस में टकरा गईं.
अगले साल तक पूरा होगा प्रोजेक्ट
अधिकारियों के अनुसार, सुरंगों के अंदर निर्माण कार्य के लिए मजदूरों, अधिकारियों और सामान के ट्रांसपोर्टेशन के लिए लोको ट्रेनों का इस्तेमाल किया जाता है. चमोली के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट ने बताया कि 10 घायल लोगों को इलाज के लिए गोपेश्वर के जिला अस्पताल भेजा गया है. यह 444-मेगावाट का हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट चमोली जिले में हेलंग और पीपलकोटी के बीच अलकनंदा नदी पर बनाया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट से चार टर्बाइन के जरिए 111 मेगावाट बिजली पैदा की जाएगी. इसे अगले साल तक पूरा करने का लक्ष्य है.
जांच जारी
जिला प्रशासन और पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं. डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार ने डॉक्टरों को घायलों का ठीक से इलाज करने का निर्देश दिया है. प्रशासन ने यह भी भरोसा दिलाया है कि भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए सभी ज़रूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED की बड़ी कार्रवाई, पूर्व आबकारी आयुक्त सहित अन्य की 100 करोड़ की संपत्ति जब्त
