West Bengal Bypolls Election 2024: पश्चिम बंगाल की 6 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में नतीजे आ जाएंगे.
West Bengal Bypolls Election 2024: पश्चिम बंगाल की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे, जिसके लिए वोटों की गिनती जारी है. बंगाल की नैहाटी, हरोआ, मेदिनीपुर, तलडांगरा, सीताई (अनुसूचित जाति) और मदारीहाट (अनुसूचित जनजाति) सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी. इस बार विधानसभा उपचुनाव के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे? यह कुछ घंटों में साफ हो जाएगा.
लोकसभा चुनाव के चलते खाली हुई थीं सीटें
पश्चिम बंगाल में 6 में से 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव करवाने की सबसे बड़ी वजह इस साल का लोकसभा चुनाव है. इस साल हुए लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर मौजूदा विधायक लोकसभा चुनाव में सांसद के तौर पर चुने गए हैं, जिसके चलते सीटें खाली हुईं. पश्चिम बंगाल में 6 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव के नतीजे दिलचस्प होंगे. साथ ही सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के लिए ये परिणाम किसी परीक्षा से कम नहीं होगा, जिसकी मुख्य वजह आरजी कर दुष्कर्म और हत्या मामले में विरोध प्रदर्शन है.
TMC को उम्मीद है कि वह 2021 से चली आ रही गति को बरकरार रखेगी, क्योंकि उसने फरवरी 2023 में सागरदिघी को छोड़कर लगभग सभी विधानसभा उपचुनाव जीते हैं. आयोग ने मतगणना सुचारू रूप से कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. जिन सीट पर उप-चुनाव हुआ है, उनमें से 5 सीटों पर टीएमसी का गढ़ माना जाता है जबकि मदारीहाट पर 2021 में BJP ने जीत दर्ज की थी.
यह बी पढ़ें: Budhni Bypolls Election 2024: बुधनी विधानसभा सीट पर शुरू हुई वोटों की गिनती, कुछ ही देर में परिणाम