460
16 सितंबर 2023
तिब्बती धर्मगुरु ने महाबोधि मंदिर में किया ध्यान-दर्शन
तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा बिहार के बोधगया स्थित विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर गए। जहां उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध को नमन किया और मंदिर प्रांगण में स्थित पवित्र बोधिवृक्ष के नीचे ध्यान लगाया। दलाई लामा कड़ी सुरक्षा के बीच तिब्बती मठ से महाबोधि मंदिर तक ई-रिक्शा पर सवार होकर महाबोधि मंदिर पहुंचे। तिब्बती धर्मगुरु को देखने के लिए यहां श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखी गई।
क्यों मशहूर है यह मंदिर ?
आपको बता दें कि यह मंदिर उस जगह पर है, जिसके बारे में कहा जाता है कि भगवान बुद्ध को 2,000 साल से भी पहले इसी जगह पर ज्ञान की प्राप्ति हुई थी।
यहां भी पढ़ें – पूजा-पाठ, त्योहारों, आरतियों और धर्म से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। धार्मिक विधियाँ की पूरी जानकारी एक जगह
