Chhath Puja in Delhi: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को यमुना किनारे 17 आदर्श छठ घाट बनाने की घोषणा की. घाटों पर पूजा करने वाले भक्तों के खिलाफ दर्ज सभी मामले वापस लिए जाएंगे.
Chhath Puja in Delhi: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को यमुना किनारे 17 आदर्श छठ घाट बनाने की घोषणा की. उन्होंने यह भी कहा कि घाटों पर पूजा करने वाले भक्तों के खिलाफ दर्ज सभी मामले वापस लिए जाएंगे. एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य दिल्ली में छठ पूजा को दिवाली की तरह ही भव्यता से मनाना है. इस साल सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित चार दिवसीय छठ पूजा 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक मनाई जाएगी. मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार सभी घाटों पर सफाई, सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था और चिकित्सा सुविधाओं जैसी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेगी. इन उपायों से दिल्ली में श्रद्धालुओं को बिना किसी परेशानी के छठ पर्व मनाने में मदद मिलेगी.
पूजा के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध
उन्होंने यह भी कहा कि इस बार यमुना में झाग नहीं दिखेगा. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि पूजा के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएंगे, जिससे श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो. सभी घाटों पर प्रकाश के उचित प्रबंध किए जाएंगे. दिल्ली की आबादी का एक बड़ा हिस्सा पूर्वांचली समुदाय के लिए इस त्योहार का विशेष महत्व है. सीएम गुप्ता ने कहा कि पहले यमुना के किनारे छठ पूजा की अनुमति नहीं थी, लेकिन इस साल हमने श्रद्धालुओं के लिए इसकी अनुमति दे दी है. हम पिछले वर्षों की सभी शिकायतों को खारिज कर देंगे और अपनी ओर से ऐसे सभी मामले वापस ले लेंगे.
हर घाट पर होंगे मैथिली और भोजपुरी में सांस्कृतिक कार्यक्रम
उन्होंने कहा कि सरकार को राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न स्थानों पर छठ पूजा आयोजित करने के लिए विभिन्न पूजा समितियों से 1,000 से ज़्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं. हर ज़िले में एक आदर्श छठ घाट बनाया जाएगा और हर घाट पर मैथिली और भोजपुरी में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इन घाटों पर स्वच्छ पेयजल, चाय, रोशनी और शौचालय जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. दिल्ली सरकार ने बुधवार को त्योहार से पहले घाटों को तैयार करने के लिए एक विशेष स्वच्छता अभियान भी शुरू किया. CM गुप्ता ने कहा कि हम अपने श्रद्धालुओं के लिए हर सुविधा सुनिश्चित करेंगे ताकि छठ पूजा दिवाली की तरह ही मनाई जा सके. उधर, बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज और विधायक अनिल शर्मा ने छठ की तैयारियों का जायजा लिया और झाड़ू लगाकर घाट की सफाई की.
ये भी पढ़ेंः Chhath Puja 2025: इस साल कब मनाया जाएगा Chhath Puja, जानें पहले दिन से आखिरी दिन का शुभ मुहूर्त
