Raksha Bandhan Shubh Muhurat : 9 अगस्त को राखी का त्योहार मनाया जाएगा. इस कड़ी में लोगों को इसके शुभ मुहूर्त को लेकर थोड़ी कन्फ्यूजन है, जिसे इस आर्टिकल के जरिए दूर करेंगे.
Raksha Bandhan Shubh Muhurat : रक्षाबंधन का त्योहार हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है यानी की सावन के आखिरी दिन इस त्योहार को मनाया जाता है. इस साल राखी का पर्व 9 अगस्त को मनाया जाएगा. इस कड़ी में लोगों को इसके शुभ मुहूर्त को लेकर थोड़ी कन्फ्यूजन है, जिसे इस आर्टिकल के जरिए दूर करेंगे. राखी पूर्णिमा 8 अगस्त की दोपहर 2 बजकर 12 मिनट से शुरू होकर 9 अगस्त की दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक रहेगी.
रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त
इस कड़ी में रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त 9 अगस्त को सुबह 05:47 से शुरू होगा जो दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक रहने वाला है. इस बार बहनों को राखी बांधने के लिए पूरे 7 घंटे 29 मिनट का उत्तम मुहूर्त मिल रहा है. इसके साथ हर साल भद्रा लोगों को खूब परेशान करता है लेकिन इस लाल वह सूर्योदय से पहले ही खत्म हो जाएगा.
95 साल बाद ऐसा संयोग
पंचांग की मानें तो साल 1930 में शनिवार 09 अगस्त के दिन राखी का पर्व सेलिब्रेट किया गया था. इस दिन पूर्णिमा का संयोग शाम 04 बजकर 27 मिनट तक था. वहीं, पूर्णिमा तिथि की शुरुआत दोपहर 02 बजकर 07 मिनट पर हुई थी. इस साल भी यहीं संयोग बना रहा है.
क्या है रक्षाबंधन का महत्व
हिंदू धर्म में हर त्योहार के मायने होते हैं. वहीं, रक्षाबंधन केवल एक धागा नहीं है बल्कि भाई और बहन के बीच मजबूत रिश्ते,
प्रेम, कर्तव्य और जीवनभर की सुरक्षा का पवित्र प्रतीक माना जाता है. देशभर में बसे हिंदू भाई-बहन इस त्योहार को मनाते हैं.
यह भी पढ़ें:Twins Baby Names: जुड़वा बच्चों के लिए तलाश रहे हैं यूनिक नाम, लीजिए आ गई आपके लिए शानदार नेम्स की लिस्ट
