Home Religious Avoid Things On Karwa Chauth : करवा चौथ के व्रत पर न करें यह गलतियां वरना पड़ सकता है उलटा असर, नोट करें ये नियम

Avoid Things On Karwa Chauth : करवा चौथ के व्रत पर न करें यह गलतियां वरना पड़ सकता है उलटा असर, नोट करें ये नियम

by Live Times
0 comment
Things To Avoid During Karwa Chauth Fast

Things To Avoid During Karwa Chauth Fast : हिंदू धर्म में करवा चौथ का बहुत महत्व और नियम होते हैं. ऐसे में इन मौकों पर उन गलती को करने से बचना चाहिए.

Things To Avoid During Karwa Chauth Fast : सनातन धर्म में करवा चौथ के व्रत का बेहद महत्व होता है. हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को यह पर्व मनाया जाता है. इस साल 10 अक्टूबर को करवा चौथ मनाया जाएगा. शादी शुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए यह व्रत रखती हैं. इसके कई नियम होते हैं जिन्हें पूरा करना बेहद जरूरी होता है. वहीं, कई ऐसे भी नियम होते हैं जिनका पालन करना बेहद जरूरी होता है वरना इसके बुरे परिणाम दिखाई देते हैं. ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए आज हम आपके लिए उन्हीं नियमों के बारे में बात करने वाले हैं.

इन नियमों पर दें ध्यान

करवा चौथ का व्रत चांद को अर्घ्य देने के साथ ही खत्म हो जाता है. यह व्रत निर्जला रखा जाता है. इस दिन ध्यन रखें कि आप पानी का एक बूंद भी न पीए.

व्रत के दौरान सोना नहीं होता है. ऐसे में करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं को दिन के समय में सोने से बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें: इस साल 13 या 14 अक्टूबर, किस दिन रखा जाएगा अहोई अष्टमी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और सही तारीख

इस दिन धारदार चीजों का उपयोग नहीं करना चाहिए. सूई से लेकर कैंची तक इन सारी चीजों का उपयोग नहीं करना चाहिए.

करवा चौथ के मौके पर हेयर कटिंग नहीं करना चाहिए. बालों का इस दिन धोना भी सही नहीं होता है.

कोशिश करें कि सरगी सही समय पर खाएं. कई लोग सरगी नहीं ग्रहण कर पाते हैं जिसके कारण उनका मन दिनभर खराब बना रहता है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips For Balcony : घर की बालकनी में स्टोर बनाना सही या गलत? जानें वास्तु शास्त्र में इसके नियम

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?