Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज 2025 इस बार खास बन गई है, क्योंकि इस दिन बन रहे महालक्ष्मी राजयोग और रवियोग जैसे शुभ संयोग पूजा के प्रभाव को कई गुना बढ़ा सकते हैं.
Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज सावन महीने की सबसे खास और पावन तिथियों में से एक मानी जाती है. यह पर्व न केवल शिव-पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतीक है, बल्कि महिलाओं के लिए सौभाग्य, सुख-समृद्धि और वैवाहिक जीवन की खुशहाली का प्रतीक भी माना जाता है. इस साल हरियाली तीज 27 जुलाई को मनाई जाएगी और इस दिन कई शुभ योगों का निर्माण हो रहा है, जो पूजा और व्रत को और भी फलदायी बना सकते हैं.
27 जुलाई को मनाई जाएगी हरियाली तीज
हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 26 जुलाई की रात 10:41 बजे आरंभ होगी और 27 जुलाई की रात 10:41 बजे तक रहेगी. चूंकि तीज का व्रत उदया तिथि के आधार पर रखा जाता है, इसलिए यह पर्व 27 जुलाई को मनाया जाएगा. इस दिन महिलाएं व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं.
इस बार बन रहे हैं खास संयोग
हरियाली तीज 2025 पर चंद्रमा का गोचर सिंह राशि में होगा, जहां पहले से ही मंगल स्थित है. ऐसे में चंद्र और मंगल की युति से महालक्ष्मी राजयोग का निर्माण होगा. इसके अलावा, रवियोग भी बन रहा है जो इस तिथि को और भी पवित्र बना देता है. इन योगों में की गई पूजा और व्रत करने से जीवन में सौभाग्य, आर्थिक समृद्धि और मानसिक शांति का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

पूजा के लिए प्रमुख शुभ मुहूर्त
इस दिन पूजा-पाठ के लिए कई शुभ समय बन रहे हैं, जिनमें से कुछ विशेष मुहूर्त इस प्रकार हैं:
• ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 04:46 से 05:30 बजे तक
• प्रातः संध्या: सुबह 05:08 से 06:14 बजे तक
• अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 12:19 से 01:11 बजे तक
• अमृत काल: दोपहर 02:55 से 03:48 बजे तक
• गोधूलि मुहूर्त: शाम 07:16 से 07:38 बजे तक
• सायं संध्या: शाम 07:16 से 08:22 बजे तक
• रवियोग: शाम 04:23 बजे से पूरे दिन तक
इन मुहूर्तों में माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करना विशेष फलदायक माना जाता है.
हरियाली तीज का महत्व
हरियाली तीज केवल एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक ऊर्जा से भरा दिन होता है. महिलाएं इस दिन हरे वस्त्र पहनती हैं, हरी चूड़ियां और मेहंदी लगाती हैं, जो सौभाग्य और ताजगी के प्रतीक हैं. व्रत करने से पति की लंबी उम्र की कामना पूरी होती है और अविवाहित कन्याओं को योग्य वर की प्राप्ति का योग बनता है.
हरियाली तीज 2025 इस बार खास बन गई है, क्योंकि इस दिन बन रहे महालक्ष्मी राजयोग और रवियोग जैसे शुभ संयोग पूजा के प्रभाव को कई गुना बढ़ा सकते हैं. यदि महिलाएं इस दिन श्रद्धा और विधिपूर्वक पूजा करती हैं तो उन्हें सौभाग्य, सुख, और समृद्धि की प्राप्ति निश्चित रूप से होती है. इसलिए, इस हरियाली तीज पर उठाएं शुभ योगों का लाभ और अपने जीवन में भरें नई हरियाली.
यह भी पढ़ें: हरियाली अमावस्या 2025: 24 जुलाई को लगाएं ये पवित्र पौधे, बढ़ेगी सुख-समृद्धि और मिलेगी देव-कृपा
