Home Religious अयोध्या में फहरा भगवा ध्वज: CM योगी बोले- सत्य, न्याय, गरिमा और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है धर्म ध्वज

अयोध्या में फहरा भगवा ध्वज: CM योगी बोले- सत्य, न्याय, गरिमा और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है धर्म ध्वज

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
CM Yogi

Ram temple flag-hoisting: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने मंगलवार को अयोध्या में राम मंदिर में भगवा ध्वज फहराने को एक नए युग की शुरुआत बताया. कहा कि धर्म का प्रकाश शाश्वत है.

Ram temple flag-hoisting: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अयोध्या में राम मंदिर में भगवा ध्वज फहराने को एक नए युग की शुरुआत बताया. कहा कि धर्म का प्रकाश शाश्वत है. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ औपचारिक रूप से धर्म ध्वज फहराने के बाद एक सभा को संबोधित कर रहे थे. योगी ने कहा कि ध्वज एक विकसित भारत के दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व करता है. आदित्यनाथ ने कहा कि देश पिछले 11 वर्षों में परिवर्तन से गुजरा है. विरासत और विकास अब पूर्ण अस्तित्व में है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान राम का भव्य मंदिर 140 करोड़ भारतीयों की आस्था, सम्मान और आत्म-गौरव का प्रतीक है. उन्होंने इसके निर्माण में योगदान देने वाले साधु-संतों सहित सभी कर्मयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया.

एक नए युग की शुरुआत

आदित्यनाथ ने कहा कि यह शुभ दिन उन पूजनीय संतों, योद्धाओं और रामभक्तों की अटूट भक्ति को समर्पित है, जिन्होंने इस आंदोलन और लंबे संघर्ष में अपना जीवन समर्पित कर दिया. जिसका परिणाम मंदिर निर्माण के रूप में सामने आया. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 500 वर्षों में पीढ़ियां और शासन बदल गए, लेकिन भगवान राम में लोगों की आस्था न रुकी और न ही झुकी. उन्होंने कहा कि अटूट विश्वास कायम रहा. जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नेतृत्व में संघर्ष शुरू हुआ तो पूरे आंदोलन में एक ही संकल्प गूंज उठा: ‘रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे’, ‘लाठी-गोली खाएंगे, पर मंदिर वहीं बनाएंगे’. ध्वजारोहण इस बात का संकेत है कि “धर्म का प्रकाश शाश्वत है” और राम राज्य के मूल्य कालातीत हैं.

लोगों का संकल्प हुआ पूरा

सीएम ने कहा कि यह राष्ट्र के लिए एक गहन सांस्कृतिक क्षण था. उन्होंने इस कार्यक्रम में उपस्थिति के लिए प्रधानमंत्री मोदी, भागवत और यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि जब नरेंद्र मोदी ने 2014 में नेतृत्व संभाला, तो इसने लाखों लोगों के दिलों में संकल्प और विश्वास का सूर्योदय प्रज्वलित किया. आदित्यनाथ ने कहा कि आज, वह संकल्प इस भव्य राम मंदिर के रूप में पूरा हुआ है. उन्होंने जोर देकर कहा कि राम मंदिर के ऊपर का झंडा सत्य, न्याय, गरिमा और राष्ट्रीय धर्म का प्रतीक है. आदित्यनाथ ने कहा कि यह एक विकसित भारत के दृष्टिकोण का भी प्रतिनिधित्व करता है क्योंकि इस संकल्प का कोई विकल्प नहीं है. पिछले 11 वर्षों में हम सभी ने एक बदलते भारत को देखा है. उन्होंने कहा कि ध्वज का फहराना धार्मिकता के शाश्वत प्रकाश और रामराज्य के शाश्वत आदर्शों का प्रतीक है. कहा कि अयोध्या आस्था, संस्कृति और सतत विकास के वैश्विक केंद्र के रूप में परिवर्तित हो रहा है.

ये भी पढ़ेंः ‘सदियों पुराने घाव भर रहे हैं…’, ध्वजारोहण समारोह में बोले पीएम मोदी, देश से की ये अपील

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?