Home मनोरंजन जब PM ने धर्मेंद्र के साथ खाया था उनका फेवरेट खाना, पाजी का ये वीडियो देख नम हो जाएंगी आंखें

जब PM ने धर्मेंद्र के साथ खाया था उनका फेवरेट खाना, पाजी का ये वीडियो देख नम हो जाएंगी आंखें

by Live Times
0 comment
Dharmendra PM Modi

Dharmendra PM Modi: पीएम मोदी के बर्थडे पर धर्मेंद्र पाजी ने उनके और पीएम की मुलाकात के बारे में बताया था. पीएम और धर्मेंद्र ने साथ में उनका फेवरेट खाना खाया था.

25 November, 2025

Dharmendra PM Modi: धर्मेंद्र के जाने के बाद पूरा बॉलीवुड और उनके लाखों फैंस उन्हें याद कर रहे हैं. धर्मेंद्र के साथ भारतीय सिनेमा जगत का एक युग भी खत्म हो गया है. पीएम मोदी से लेकर रजनीकांत और अमिताभ बच्चन तक सभी ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है. धर्मेंद्र का परिवार पीएम मोदी के काफी करीब है. उनकी पत्नी हेमा मालिनी भाजपा से सांसद हैं और बेटे सनी देओल भी भाजपा से सांसद रह चुके हैं. धर्मेंद्र ने पीएम के 75वें जन्मदिन पर उनके लिए एक खास वीडियो बनाकर उन्हें विश किाय था.

पीएम और धर्मेंद्र ने साथ में खाया खाना

पीएम मोदी के बर्थडे पर धर्मेंद्र पाजी ने उनके और पीएम की मुलाकात के बारे में बताया था. धर्मेंद्र ने बताया था कि उन्होंने पीएम के साथ नाश्ता किया था, उस समय पीएम ने उनकी पसंद का पूरा ख्याल रखा था. उन्होंने वीडियो में कहा ‘मुझे याद है एक बार आपने मुझे नाश्ते पर बुलाया था. नाश्ते में ढ़ोकला और कई गुजराती डिशेज थी और साथ में एक पराठा भी था. ‘ धर्मेंद्र ने आगे कहा ‘आपने मुझसे पूछा- आपने पूछा नहीं ये पराठा यहां क्यों रखा है? मैंने कहा – जी हां, समझ नहीं आ रहा, लेकिन अच्छा लग रहा है. मुंह में पानी आ रहा है. आपने कहा कि जब मैं पंजाब में था, तो आप लोग सुबह, दोपहर और शाम को पराठे खाते थे, तो मुझे इसकी आदत हो गई. मैंने सोचा कि हमें धर्मेंद्र को पराठे खिलाने चाहिए. आपको दूर से देखकर भी मुझे एक अलग एनर्जी महसूस हुई.

धर्मेंद्र ने पीएम की तारीफ की

ध्रमेंद्र ने आगे पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि ‘जब मैं पढ़ता या सुनता हूं कि हमारा देश नंबर तीन, नंबर चार पर है तो बहुत खुशी होती है. आप बहुत जल्द हमारे देश को नंबर एक पर ले जाएंगे. ये सारी क्वालिटीज आपमें आपकी मां ने डाली हैं.’ यह वीडियो कल धर्मेंद्र के निधन के बाद एक बार फिर मोदी स्टोरी पेज से पोस्ट किया गया है.

पीएम ने व्यक्त किया दुख

पीएम मोदी धर्मेंद्र के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, “धर्मेंद्र जी के जाने से इंडियन सिनेमा में एक युग का अंत हो गया है. वह एक आइकॉनिक फिल्म पर्सनैलिटी थे, एक ज़बरदस्त एक्टर थे जो अपने हर रोल में चार्म और गहराई लाते थे. जिस तरह से उन्होंने अलग-अलग रोल किए, उसने अनगिनत लोगों के दिलों को छुआ. धर्मेंद्र जी अपनी सादगी, विनम्रता और प्यार के लिए भी उतने ही जाने जाते थे. इस दुख की घड़ी में, मेरी दुआएं उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत फैंस के साथ हैं. ओम शांति.”

यह भी पढ़ें- कितने करोड़ के मालिक थे धर्मेंद्र, लग्जरी गाड़ियों का भी था शौक, जानें कितनी थी ही-मैन की नेटवर्थ

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?