Home National iPhone यूज करना ही काफी नहीं, ये 7 कमाल के फीचर्स जान लें वरना लोग कहेंगे ‘नकली iPhone यूज़र’!

iPhone यूज करना ही काफी नहीं, ये 7 कमाल के फीचर्स जान लें वरना लोग कहेंगे ‘नकली iPhone यूज़र’!

by Jiya Kaushik
0 comment
iPhone Latest Feature: Apple ने iOS 26 के साथ सिर्फ सॉफ्टवेयर नहीं, एक स्मार्ट रिवॉल्यूशन लॉन्च किया है. अब आपका iPhone पहले से कहीं ज्यादा पर्सनल, इंटेलिजेंट और इंटरएक्टिव हो गया है. जाने वो फीचर्स जो बनाएगें आपको iPhone Pro!

iPhone Latest Feature: Apple ने iOS 26 के साथ सिर्फ सॉफ्टवेयर नहीं, एक स्मार्ट रिवॉल्यूशन लॉन्च किया है. अब आपका iPhone पहले से कहीं ज्यादा पर्सनल, इंटेलिजेंट और इंटरएक्टिव हो गया है. जाने वो फीचर्स जो बनाएगें आपको iPhone Pro!

iPhone Latest Feature: iOS 26 सिर्फ तकनीकी अपडेट नहीं, बल्कि एक नया अनुभव है. ये उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो अपने iPhone से सिर्फ कॉलिंग नहीं, एक स्मार्ट, समझदार और इंटेलिजेंट साथी की उम्मीद करते हैं.अब iPhone सिर्फ आपका फोन नहीं रहा ये आपका पार्टनर बन गया है. आइए जानतें हैं ये 7 कमाल के फीचर्स.

Apple Intelligence

iOS 26 में जो सबसे बड़ा बदलाव आया है वो है Apple Intelligence. iPhone अब सिर्फ स्मार्टफोन नहीं रहा, बल्कि एक पर्सनल AI असिस्टेंट बन चुका है. ईमेल का सारांश निकालना हो या स्मार्ट रिप्लाई देना,अब iPhone खुद आपकी मदद करेगा, वो भी बिना कहे.

Live Translation

अब अगर कोई विदेशी भाषा में बोले, तो घबराने की जरूरत नहीं. iOS 26 का नया Live Translation फीचर रियल-टाइम में बातचीत का अनुवाद करता है. विदेश यात्रा हो या इंटरनेशनल मीटिंग, अब भाषा कोई दीवार नहीं.

स्मार्ट स्क्रीनशॉट

iPhone अब स्क्रीनशॉट से भी एक्टिव सुझाव देगा. इवेंट की फोटो ली? तो iPhone खुद पूछेगा, “इसे कैलेंडर में जोड़ना है?” लिंक, डेट्स और अपॉइंटमेंट्स सब पहचान कर आपको सही दिशा देगा. स्क्रीनशॉट अब सिर्फ देखने का नहीं, करने का जरिया बन गया है.

iMessage में नया इंटरएक्शन

मैसेजिंग अब और मजेदार हो गई है. iOS 26 में मैसेज में बैकग्राउंड थीम जोड़ सकते हैं और ग्रुप चैट में पोल भी बना सकते हैं.

स्मार्ट लॉक स्क्रीन

अब आपकी लॉक स्क्रीन दिन और माहौल के हिसाब से खुद को बदलेगी. सुबह का ब्राइट लुक, रात का सॉफ्ट डार्क मोड वो भी सब अपने आप. मतलब फोन अब आपकी लाइफस्टाइल के साथ तालमेल में रहेगा.

स्पैम कॉल्स और मैसेज से मिलेगी निजात

iPhone अब खुद ही स्पैम कॉल्स और संदिग्ध मैसेज को फिल्टर करेगा. आप सिर्फ वही कॉल्स और मैसेज देखेंगे जो जरूरी हैं. ये फीचर उन लोगों के लिए खास है जो हर दिन फालतू कॉल्स से परेशान रहते हैं.

कॉल होल्ड का झंझट खत्म

कस्टमर केयर पर कॉल करके बोर हो जाते हैं? अब iPhone खुद कॉल मॉनिटर करेगा. जैसे ही एजेंट लाइन पर आता है, आपका फोन आपको अलर्ट करेगा. अब होल्ड म्यूजिक सुनने की जरूरत नहीं!

यह भी पढ़ें: अगर आपको भी हो रही है मीठे की क्रेविंग, तो इन आसान स्टेप्स से घर बनाएं स्वादिष्ट Banoffee Pie, सब…

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00