2025 Women’s Cricket World Cup : भारतीय महिला टीम ने फाइनल का टिकट कटा लिया है और इसको लेकर वह काफी उत्साहित है. टीम इंडिया रविवार को दक्षिण अफ्रीका से टकराएगी और पूरी कोशिश करेगी कि इस खिताब को जीतकर लाए.
2025 Women’s Cricket World Cup : महिला विश्व कप का आयोजन भारत में हो रहा है और इस दौरान टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है. भारतीय टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दिए गए पहाड़ जैसे लक्ष्य को हासिल करके अपने हौसले बुलंद किए हैं. अब उनकी निगाहें फाइनल मुकाबले पर है और उसे जीतकर वह इतिहास रच देना चाहती है. इसी बीच टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने शनिवार को कहा कि उनकी टीम ने पहले भी कई मौकों पर हार का दर्द झेला है, लेकिन फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने से पहले जीतने की खुशी का अनुभव करने के लिए तैयार है. बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) में फाइनल मुकाबले का आयोजन होगा.
PC में काफी उत्साहित दिखीं कप्तान
मैच शुरू होने से एक दिन पहले कप्तान हरमनप्रीत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम जानते हैं कि हारना कैसा लगता है यह हम जानते हैं. लेकिन अब हम जीतने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हमारे लिए कल का दिन काफी खास होने वाला है और इसके लिए हमने मेहनत की है और फाइनल मुकाबले में हमें उससे भी ज्यादा शानदार प्रदर्शन करके दिखाना है. उन्होंने कहा कि हम सारे प्लेयर आपस में बात करते रहे हैं कि जब भी हमने आनंद लिया है तो अपना करियर का सर्वश्रेष्ठ करके दिखाया है. कप्तान ने कहा कि यह मेरे और टीम के लिए गर्व का पल है और बीते दो मुकाबलों में हमने जिस तरह का क्रिकेट खेला है उस पर पूरे भारत को गर्व होगा. बता दें कि सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 339 रनों का लक्ष्य दिया. वहीं, टारगेट का पीछे करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ज्यादा खास नहीं रही और वक्त लगने लगा कि मैच हाथ से खिसक जाएगा. लेकिन जेमिमा रोड्रिग्स (127 नाबाद) और हरमनप्रीत कौर (89) की शानदार पारी ने भारतीय टीम को सेमीफाइनल की दहलीज पर पहुंचा दिया.
दो बार हार के बाद फिर मिला मंच
आपको बताते चलें कि भारतीय टीम तीसरी बार महिला वनडे विश्व के फाइनल पर खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी. साल 1998 के खिताबी मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया से 98 रनों से हार का सामना करना पड़ा था और इसके बाद 2017 में उसे इंग्लैंड से 9 रनों से हरा दिया था. इसके अलावा भारत 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक मैच में भी ऑस्ट्रेलिया से हार गया था. एक बार फिर भारतीय टीम को फाइनल का मंच मिला है और उम्मीद की जा रही है कि इंडियन प्लेयर्स शानदार प्रदर्शन करके दिखाएंगे. टीम पूरी तरह से उत्साहित है और एक-दूसरे का समर्थन कर रहे हैं. कप्तान ने कहा कि हमें बहुत पहले से पता था कि विश्व कप भारत में है और अब बात अपना शत-प्रतिशत देने की है.
यह भी पढ़ें- तीसरे वनडे मैच में ENG को न्यूजीलैंड ने 3 विकेट से हराया, 3-0 की सीरीज में किया क्लीन स्वीप; जानें कौन रहा हीरो
