साई सुदर्शन ने BCCI TV से बातचीत में कहा कि वो वॉशिन्गटन सुंदर से काफी प्रभावित हैं. वॉशिन्गटन को देखकर ही उनके गेम में काफी पॉजिटिव चेंज आया.
Sai Sudharsan: साई सुदर्शन ने इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करके सभी को चौंका दिया था. इंडियन प्रीमियर लीग में सभी ने साई सुदर्शन के खेल की तारीफ की. इसके बाद उनके फैंस को एक और खुशखबरी तब मिली जब साई सुदर्शन को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में मौका मिला. साई सुदर्शन ने हाल ही में बताया कि वो किससे इन्स्पायर हैं. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, साई सुदर्शन के प्रेरणास्रोत वॉशिंगटन सुंदर हैं. वॉशिंगटन सुंदर का कम समय में अपने एज ग्रुप से से इंटरनेशनल क्रिकेट में तेजी से उभरना उनके युवा राज्य के साथी बी साई सुदर्शन के लिए प्रेरणास्रोत है, जो 20 जून को लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. बता दें कि साल 2016 में वॉशिंगटन सुंदर, जूनियर वर्ल्ड कप में अंडर-19 के लिए एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के लिए रूप में खेल रहे थे और महज डेढ़ साल के अंदर ही उन्होंने अपना पहला वनडे मैच खेला था. 2021 में जब वॉशिंगटन सुंदर जब 20 साल के हुए तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर लिया था और उसी साल वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत के हीरोज में से एक रहे थे.
क्या बोले साई सुदर्शन?
वॉशिंगटन सुंदर से सिर्फ दो साल छोटे साई सुदर्शन ने कहा कि कैसे उनके सीनियर होने की जर्नी ने उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने के अपने टारगेट को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत के लिए इन्स्पायर किया. साई सुदर्शन ने कहा, “मैंने उनके खिलाफ जूनियर लेवल पर कुछ मैच खेले हैं. इसलिए, यह हमेशा खास होता है. हम उनसे बहुत प्रेरणा लेते हैं और जिस तरह से उन्होंने देश के लिए खेला, वह वाकई बहुत जल्दी हुआ, यह मेरे दिमाग में था.” साई सुदर्शन ने इंट्रा-स्क्वाड वार्म-अप गेम के दौरान BCCI TV से बातचीत में ये बातें कहीं. इस दौरान साई सुदर्शन के साथ वॉशिंगटन सुंदर भी मौजूद थे और वो अपनी तारीफ सुनकर मुस्कुरा रहे थे.
IPL में किया अच्छा परफॉर्म
साई सुदर्शन ने कहा, “वॉशिंगटन सुंदर ने इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन किया. इसके बाद वो देश के लिए खेले जो मेरे लिए काफी इन्सापायरिंग रहा. ये देखकर काफी अच्छा लगा कि चेन्नई का कोई प्लेयर टीम इंडिया के लिए खेल रहा है. उसे जानने और बचपन में उसके साथ काफी खेलने की वजह से लगा कि मुझे भी ऐसा ही करना चाहिए.” बता दें कि कई मौकों पर वॉशिंगटन सुंदर ने टीम इंडिया को मैच जिताए हैं.
ये भी पढ़ें- ‘शुभमन ब्रिगेड’ का साथ देने जल्द इंग्लैंड रवाना होंगे कोच गौतम गंभीर, मां की हेल्थ पर आया अपडेट