Anaya Bangar Viral Video : पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर की बेटे से बनी बेटी अनाया बांगर का हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह ICC और BCCI को खास संदेश दे रही हैं.
Anaya Bangar Viral Video : पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर (Sanjay Bangar) के बेटे से बनी बेटी अनाया बांगर (Anaya Bangar) इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. वह पहले लड़का (आर्यन) थे, लेकिन बाद में जेंडर चेंज कराकर वह लड़की (अनाया) बन गई. अनाया ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट कंट्रोल (ICC) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से विशेष आग्रह किया है और उनकी इस मांग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने मौजूदा समय में ट्रांसजेंडर क्रिकेटरों को महिला क्रिकेट में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं है और यही वजह है कि वह अपने प्रतिनिधित्व की मांग करती है.
ट्रांसजेंडर की एंट्री को किया बैन
साल 2023 में विश्व कप के बाद ICC बोर्ड की एक बैठक के दौरान महिला क्रिकेट में ट्रांसजेंडर की एंट्री को बैन किया गया था. इसी कड़ी में अनाया बांगर ने ICC और BCCI से विशेष मांग की है और ट्रांसजेंडर एथलीट के रूप में अपनी जेंडर चेंज करने की रिपोर्ट को भी शेयर किया. इस दौरान उन्होंने अपनी जेंडर चेंज करने की यात्रा के बारे में भी अपने फैंस को बताया. बांगर ने अपना वीडियो शेयर करते हुए कहा कि वह इस वीडियो को BCCI और ICC को भी जरूर भेजेंगी. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मैं पहली बार इस रिपोर्ट को सार्वजनिक कर रही हूं जो मेरी ट्रांसजेंडर एथलीट के रूप में जर्नी पेश करता है.
यह भी पढ़ें- कप्तान के रूप में कितना कमाल दिखा पाएंगे शुभमन गिल? उतार-चढ़ाव के बीच रहा है ग्राफ
मैं महिला क्रिकेट के लिए एलिजिबल
अनाया ने आगे कहा कि बीते एक साल में मैंने हार्मोन थेरेपी शुरू करने के बाद बॉडी स्ट्रक्चर्ड का मूल्यांकन कराया है. साथ ही यह रिपोर्ट मेरे परिवर्तन के वास्तविक मापने योग्य प्रभाव को दर्शाती है. उन्होंने बताया कि इस रिपोर्ट में ICC और BCCI को सौंपने का प्लान बना रही हूं. मेरा एकमात्र इरादा तथ्यों पर आधारित एक संवाद को शुरू करना है और इसके मुझे कोई डर नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं इस रिपोर्ट के माध्यम से सकारात्मक बहस शुरू करने के पक्ष में हूं, चाहे आप लोग मुझसे सहमत हो या नहीं… बस आपका गवाह बनने के लिए शुक्रिया. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि मैं महिला क्रिकेट के लिए पूरी तरह एलिजिबल हूं. अब सवाल यह है कि दुनिया इसको कब सच मानती हूं.
यह भी पढ़ें- सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाने से महज कुछ कदम दूर यशस्वी जायसवाल, तोड़ देंगे दिग्गजों का कीर्तिमान