Ind Vs Eng Test Series: यशस्वी ने अबतक कुल 19 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 36 पारियों में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला, जहां उन्होंने 1798 रन बनाए हैं.
Ind Vs Eng Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आज विश्व क्रिकेट में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर दुनिया भर के क्रिकेट फैंस और दिग्गजों का दिल जीत चुके जायसवाल के लिए कल 20 जून से शुरू हो रहा इंग्लैंड का दौरा बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है. इस टेस्ट सीरीज के दौरान यशस्वी अपने नाम कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स दर्ज कर सकते हैं. यशस्वी को जब भी मौका मिला है उन्होंने अपने आप को साबित किया है. यशस्वी टेस्ट क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे करने के बेहद नजदीक हैं. इसके लिए उन्हें सिर्फ 202 रनों की जरूरत है.
अगली तीन पारियों में बनाने होंगे 202 रन
यशस्वी ने भारत के लिए अबतक कुल 36 टेस्ट पारियों में खेल दिखाया है. लेकिन अगर अगली तीन पारियों में इंग्लैंड के खिलाफ वह 202 रन बना लेते हैं तो भारत के लिए सबसे कम पारियों में 2000 रन बोर्ड पर लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. यशस्वी ने अबतक कुल 19 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 36 पारियों में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला, जहां उन्होंने 1798 रन बनाए हैं. इस दौरान यशस्वी के नाम 4 शतक और 10 अर्धशतक भी हैं.
यशस्वी की तकनीक उन्हें बनाती है सबसे खास बल्लेबाज
क्रिकेट के जानकार मानते हैं कि टेस्ट के हिसाब से यशस्वी की तकनीक बेहद शानदार है. वो जिस अंदाज और समझदारी से बल्लेबाजी करते हैं वह उनको टॉप बल्लेबाजों में शुमार करवा सकता है. एक बार अगर यशस्वी के पैर क्रीज पर जम जाएं तो उनको आउट करने में गेंदबाजों के पसीने छूट जाते हैं. इसके अलावा बात करें इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी के रिकॉर्ड की तो वो भी बेहद अच्छा है. अभी तक 5 मुकाबलों में अंग्रेजी गेंदबाजों के सामने उन्होंने 712 रन बनाए हैं, जहां उनका बेस्ट स्कोर 214 रन है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या तीन पारियों में 202 रन बनाकर यशस्वी इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड को अपने नाम कर पाते हैं कि नहीं.
ये भी पढ़ें..कप्तान के रूप में कितना कमाल दिखा पाएंगे शुभमन गिल? उतार-चढाव के बीच रहा है ग्राफ