Home Entertainment Berlin Season 2 में होगी प्रोफेसर की धमाकेदार वापसी, Alvaro Morte की फोटो देख फैंस हुए दीवाने

Berlin Season 2 में होगी प्रोफेसर की धमाकेदार वापसी, Alvaro Morte की फोटो देख फैंस हुए दीवाने

by Jiya Kaushik
0 comment
Berlin Season 2: The Professor’s Grand Comeback

Berlin Season 2 Movie Update: Berlin Season 2 मनी हाइस्ट यूनिवर्स के फैंस के लिए एक और ट्रीट साबित हो सकता है.अब देखना ये है कि शो में आगे क्या होता है.

Berlin Season 2 Movie Update: नेटफ्लिक्स की चर्चित वेब सीरीज़ Berlin के सीजन 2 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. Money Heist फेम प्रोफेसर यानी Alvaro Morte इस बार Berlin में स्पेशल अपियरेंस देने जा रहे हैं. जैसे ही उनकी फोटो सामने आई, सोशल मीडिया पर फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है.

प्रोफेसर की वापसी से फैंस में खुशी की लहर

Berlin Season 2 में अल्वारो मोर्टे की वापसी की खबर सामने आते ही मनी हाइस्ट के चाहने वालों के बीच हलचल मच गई है.
हालांकि वह इस बार लीड रोल में नहीं होंगे, लेकिन स्पेशल अपियरेंस के तौर पर उनकी मौजूदगी शो को और भी खास बना रही है. फैंस इस उम्मीद में हैं कि प्रोफेसर और बर्लिन की बॉन्डिंग एक बार फिर स्क्रीन पर देखने को मिलेगी.

मनी हाइस्ट के आइकॉनिक किरदार की बैकस्टोरी

The backstory of the iconic character of Money Heist

नेटफ्लिक्स की यह वेब सीरीज़ Berlin, Money Heist के सबसे फेमस और करिश्माई किरदार बर्लिन की बैकस्टोरी पर आधारित है.पहला सीजन 2023 में रिलीज हुआ था और इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. दूसरे सीजन में अब प्रोफेसर की एंट्री इस कहानी को और ज्यादा गहराई देने वाली है. मनी हाइस्ट में पहले ही खुलासा हो चुका है कि बर्लिन और प्रोफेसर सौतेले भाई हैं, और वे अपने रिश्ते को बाकी गैंग से छिपाते हैं.

शो की रिलीज डेट क्या है?

हालांकि अब तक Berlin Season 2 की कोई ऑफिशियल रिलीज डेट घोषित नहीं की गई है, लेकिन इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक यह शो 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में रिलीज हो सकता है. पहला सीजन नेटफ्लिक्स पर है और दर्शक उसे देखकर दूसरे सीजन के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

फैन्स का रिएक्शन; सोशल मीडिया पर मची खलबली

जैसे ही प्रोफेसर की मौजूदगी की खबर आई, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फैंस ने मीम्स, ट्वीट्स और स्टोरीज की बाढ़ ला दी. “The Professor is back!” जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं और सभी को इस बात की खुशी है कि मनी हाइस्ट का करिश्माई दिमाग एक बार फिर पर्दे पर दिखेगा.

यह भी पढ़ें: Son of Sardaar 2 Release Date : सरदार बन फिर लौटे अजय देवगन, सिनेमाघरों में दस्तक को तैयार; फैन्स को आई मुकुल देव की याद

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00