Rohit Sharma Video Viral : मैदान पर छक्के मारने के दौरान रोहित शर्मा के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं लेकिन इस बार उनका वीडियो अलग वजह से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह भावुक होते हुए भी दिख रहे हैं.
Rohit Sharma Video Viral : हिट मैन के नाम से पहचान बनाने वाले रोहित शर्मा क्रिकेट के मैदान पर टाइमिंग से छक्के लगाते हैं और इससे हर कोई वाकिफ भी होगा. साथ ही जब वह विरोधी टीम के खिलाफ मैदान पर टिक जाते हैं तो गेंदबाजों पानी पिला देते हैं. वनडे फॉर्मेट में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी रोहित के नाम ही है. वह अगर मैदान पर काफी एग्रेशिव होते हैं तो उसके बाद उतने ही नरम रहते हैं. इन दिनों का उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिनमें उनकी आंखों से आंसू छलक उठे हैं. इस वीडियो में उनके साथ देश की कई बड़ी हस्तियां भी बैठी हैं और वह अपने आंसुओं को छिपाते हुए भी नजर आ रहे हैं.
बेटी समायरा के स्कूल में छलके थे आंसू
मामला यह है कि रोहित शर्मा का जो वीडियो वायरल हो रहा है वह उनकी बेटी समायरा के स्कूल का है. समायरा के स्कूल में एनुअल फंक्शन आयोजित किया गया था, जहां पर देशभक्ति गीत ‘ऐ मेरे वतन के लोगों…’ को सुनने के बाद हिटमैन भावुक हो गए. वीडियो में साफतौर से देखा जा सकता है कि वह इस गाने को सुनने के दौरान वह अपने आंसू रोक नहीं पाते हैं और फिर उनको पोछने लग जाते हैं. हालांकि, रोहित शर्मा ने यहां पर खुद को संभालने की कोशिश की, लेकिन वह किसी भी तरह कैमरे मैन की नजर से नहीं बच पाए.
अंबानी जोड़ा भी रहा मौजूद
वायरल वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा के अलावा वहां पर मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि यह वीडियो जिस स्कूल का है वह ‘धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल’ के नाम से बना है. यही वजह है कि स्कूल के एनुअल फंक्शन में अंबानी जोड़ा भी मौजूदा था. वहीं, वायरल वीडियो होने के बाद रोहित शर्मा की लोग तारीफ कर रहे हैं. साथ ही लोगों ने कहा कि देश के लिए खेलने वाले लोगों की आंख में आंसू आना स्वाभाविक है. वहीं, एक यूजर्स ने लिखा कि यह एक ऐसा गीत है जिसे सुनने के बाद हर देश भक्त का भावुक हो जाना आम है.
तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
रोहित शर्मा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस की कमेंट बॉक्स में बाढ़ सी आ गई. बता दें कि रोहित शर्मा ने क्रिकेट के दो फॉर्मेट टेस्ट और टी-20 से संन्यास लेने के बाद अपने फैमिली को समय दे रहे हैं. हालांकि, वह अभी भी वनडे फॉर्मट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी और अंतिम मुकाबले में विराट कोहली के साथ शानदार पार्टनरशिप करके भारतीय टीम को निर्णायक मैच में जीतने दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
यह भी पढ़ें- ‘Test Cricket में विराट कोहली की वापसी कराओ…’ भावुक भरे संदेश में बोले नवजोत सिंह सिद्धू
