Home Latest News & Updates Asia Cup : टीम में अय्यर-यशस्वी को जगह नहीं मिलने पर Ashwin खफा! बताया अनुचित और दुखद

Asia Cup : टीम में अय्यर-यशस्वी को जगह नहीं मिलने पर Ashwin खफा! बताया अनुचित और दुखद

by Sachin Kumar
0 comment
Asia Cup 2025 Team India Shreyas Iyer Yashasvi Jaiswal

Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है, लेकिन टीम में यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर को जगह नहीं देने से फैंस काफी नाराज हैं.

Asia Cup 2025: भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने एशिया कप 2025 में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को टीम में जगह नहीं देने पर नाराज हैं. उन्होंने इसको काफी दुखद और अनुचित बताया. अय्यर की कप्तानी में साल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आईपीएल की ट्रॉफी जीतवाई थी, जबकि इस सीजन में उनकी कप्तानी में पंजाब किंग्स फाइनल तक पहुंच गई थी और आरसीबी से हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल को रिजर्व में रखने पर भी सवाल खड़े किए हैं और उनका मानना है कि युवा खिलाड़ी को टीम में जगह देनी चाहिए.

IPL में दिखा था श्रेयस अय्यर का जलवा

श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम में शामिल नहीं करने पर क्रिकेट फैंस BCCI से नाराज हैं. उनका मानना था कि आईपीएल में उनका बल्ला खूब चला था और वह लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे थे. उन्होंने अपनी कप्तानी में पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया था, लेकिन इनके सबसे बाद भी उन्हें टीम में जगह नहीं दी. हालांकि, इस बीच अश्विन ने कहा कि खिलाड़ियों के चयन में काफी मुश्किल होती है और उस दौरान सेलेक्टर्स को किसी न किसी खिलाड़ी को तो बाहर रखना होता है. उन्होंने कहा कि शुभमन गिल की एंट्री से खुश हूं लेकिन अय्यर और यशस्वी के टीम में नहीं शामिल होने से मन दुखी है. अश्विन ने कहा कि अगर गिल फॉर्म में हैं तो अय्यर भी शानदार लय है.

अजित अगरकर ने किया बचाव

पूर्व ऑफ स्पिनर अश्विन ने भले ही अय्यर और यशस्वी को टीम में जगह नहीं मिलने को लेकर आलोचना की है. लेकिन मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इसका कारण बताया है. जब अजीत अगरकर टीम का एलान कर रहे थे उस दौरान उनसे सवाल किया गया कि टीम में श्रेयस अय्यर को शामिल क्यों नहीं किया गया? उस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जहां तक यशस्वी जायसवाल की बात है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है. आप देखेंगे कि अभिषेक शर्मा ने जिस तरह का प्रदर्शन दिखाया है और वह गेंदबाजी भी कर सकते हैं, इसलिए यशस्वी को टीम से बाहर रखा गया है. ऐसा ही कुछ श्रेयस अय्यर के साथ भी हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि अय्यर की इसमें कोई गलती नहीं है, हमारे पास सिर्फ 15 खिलाड़ियों को चुनने का मौका था और अगर टीम में जगह होती है हम अय्यर को जरूर शामिल करते.

यह भी पढ़ें- प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान से जुड़े सवाल को BCCI के प्रतिनिधि ने किया इग्नोर, कहा- खेल के बारे में होगी बात

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?