Glenn Maxwell Catch : वेस्टइंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेले गए चौथे मुकाबले में कगारुओं ने 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया. इस दौरान मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा ध्यान अपनी ओर खींचा.
Glenn Maxwell Catch : वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच में चौथा टी-20 मुकाबला बस्सेटेरे में खेला गया और इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली. दोनों देशों के बीच में 5 मैचों की सीरीज खेली जा रही है जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने चार मुकाबले जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है. इसी बीच ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) अपने पुराने अंदाज में दिखे. उन्होंने पहले बल्लेबाजी में कमाल दिखाया और फिल्डिंग के दौरान मैक्सवेल ने दर्शकों को हैरान कर दिया. मैक्सवेल ने दो क्लीन कैच पकड़े, जबकि एक कैच में कैमरन ग्रीन (Cameron Green) की भी मदद की सख्त जरूरत पड़ी. ग्रीन की मदद से पकड़ा गया कैच ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा और मैक्सवेल की जमकर तारीफ भी की.
ग्लेन मैक्सवेल का दिखा मैदान पर जलवा
वेस्टइंडीज की पारी के 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर एडम जंपा के खिलाफ रोमारियो शेफर्ड ने सामने की तरफ एक जोरदार शॉट मारा, उस वक्त लग रहा था कि यह गेंद सीधी 6 रन देकर जाएगी, लेकिन फिर बीच में ही ग्लेन मैक्सवेल की एंट्री हो गई और लॉन्ग ऑन पर मौजूद मैक्सवेल ने तेजी से भागते हुए कैच की तरफ डाई लगा दी और दोनों हाथों से गेंद को लपक लिया. हालांकि, जब उन्हें लगा कि वह बाउंड्री के बाहर गिरने वाले हैं तो उन्होंने चतुराई दिखाते हुए गेंद को अंदर की तरफ फेंक दिया और फिर कैमरन ग्रीन ने उस कैच को लपक लिया. इस तरह रोमारियो शेफर्ड को 18 गेंदों में 28 रन बनाकर पवेलियन की तरफ लौटना पड़ा.
दो खिलाड़ियों का पकड़ा कैच
रोमारियो शेफर्ड के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने शाई होप और रोस्टन चेस का भी कैच लपक लिया था. इस तरह से बल्लेबाजी के साथ भी उन्होंने फिल्डिंग में शानदार योगदान देने का काम किया. बता दें कि बीते कई दिनों से अपने फॉर्म से जूझ रहे मैक्सवेल का बल्ला आज के मैच में जमकर बोला है और उन्होंने इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की. मैक्सवेल ने 18 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली, जिसमें एक चौका और 6 छक्के मारे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 261 के करीब था. दूसरी तरफ मैक्सवेल को यह मौका इसलिए दिया गया क्योंकि मैथ्यू शॉर्ट चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए थे.
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के गढ़ में शुभमन गिल और केएल राहुल के पास हीरो बनने का मौका, रोमांचक मोड़ पर मुकाबला
