WTC Final : WTC फाइनल के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियो ने काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे जिसकी वजह गुजरात के अहमदाबाद में हुआ प्लेन क्रैश है.
WTC Final : वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप यानी WTC का मुकाबला खेला जा रहा है. ऐसा पहली बार हुआ है जब साउथ अफ्रीका की टीम WTC के फाइनल में पहुंची है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरा फाइनल खेल रही है. इस कड़ी में टूर्नामेंट के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों ने काली पट्टी के साथ मैदान पर उतरें हैं. वहीं, मुकाबले के पहले खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों ने एक मिनट का मौन भी रखा. खिलाड़ियों ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों की याद में ऐसा किया है.
12 जून को हुआ था हादसा
12 जून को गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमार क्रैश कर गया था. इस खबर ने पूरे देश को झकझोर दिया है. एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-171 टेकऑफ के बाद से क्रैश हो गया था. इस हादसे में करीब 265 लोगों ने अपनी जान गवाई है. ऐसे में बॉलीवुड से लेकर नेताओं ने इसपर दुख जताया है. इसके साथ ही इस दिल दहलाने वाले हादसे के बाद से भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने भी मार्मिक पोस्ट साझा किया था.
यह भी पढें: IND vs ENG Test Cricket : विराट कोहली को संन्यास से रोका जा सकता था… रवि शास्त्री का बड़ा बयान
इंग्लैंड के दौरे पर भी दिखा यहीं मंजर
वहीं, भारत की ओर से इंग्लैंड के दौरे पर गए खिलाड़ियों ने भी 13 जून को काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे. अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों को याद करते हुए टीम ने ये कदम उठाया था. बता दें कि भारतीय टीम और इंडिया-ए के बीच इंट्रा स्क्वॉड मुकाबला बेकेनहैम काउंटी ग्राउंड पर 13 जून से शुरू हुआ. इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है.
यह भी पढें: Gautam Gambhir Mother Heart Attack : भारत लौटे टीम इंडिया के हेड कोच, मां को आया हार्ट अटैक
