Designer Sarees by Akshara Singh: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह साड़ी में बहुत प्यारी लगती हैं. आज आपके लिए उनके साड़ी लुक्स लेकर आए हैं.
14 June, 2025
Designer Sarees by Akshara Singh: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की फैन फॉलोइंग अच्छी खासी है. सोशल मीडिया पर भी वो काफी एक्टिव रहती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए अक्षरा सिंह के साड़ी लुक्स लेकर आए हैं. आप भी अक्षरा के इन साड़ी लुक्स को देखकर स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं.

प्री ड्रेप्ड साड़ी
अक्षरा सिंह इस मैरून कलर की कॉन्सेप्ट साड़ी में बहुत अच्छी लग रही हैं. अगर आपको भी साड़ी ड्रेप करनी नहीं आती, तो अक्षरा की तरह मॉर्डन प्री ड्रेप्ड साड़ी पहन सकती हैं.

सिल्क साड़ी
प्याजी कलर की खूबसूरत सिल्क साड़ी को अक्षरा सिंह ने कंट्रास्ट ग्रीन कलर के ब्लाउज के साथ पहना. उन्होंने सिंपल गोल्ड जूलरी और लाइट मेकअप के साथ अपने इस लुक को कम्पलीट किया.

ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी
अक्षरा सिंह का ये साड़ी लुक किसी को भी पसंद आ सकता है. उन्होंने ब्लैक कलर की जॉर्जट साड़ी पहनी जिसपर व्हाइट कलर के फ्लॉवर बन हुए थे. उन्होंने पर्ल जूलरी और माइक्रो बिंदी के साथ इस लुक को कम्पलीट किया.
यह भी पढ़ेंः गोल चेहरे वाली लड़कियां खरीदें Hebah Patel जैसे इयररिंग, हर तरह के कपड़ों पर लगेंगे परफेक्ट

व्हाइट साड़ी
ब्लैक के अलावा व्हाइट कलर की साड़ियां भी काफी ट्रेंड में रहती हैं. अक्षरा सिंह ने नेट की व्हाइट साड़ी को मैचिंग ब्लाउज के साथ पहना. डायमंड जूलरी और व्हाइट बैंगल्स के साथ उन्होंने इस साड़ी को स्टाइल किया.

लहंगा साड़ी
अगर आपको साड़ी में लहंगे वाली फील चाहिए तो इस वेडिंग सीजन लहंगा साड़ी जरूर खरीदें. अक्षरा सिंह की तरह आप भी लहंगा साड़ी पहनकर खूब जचेंगी.

कॉटन साड़ी
अक्षरा सिंह की तरह आप भी गर्मी के मौसम में कॉटन साड़ी पहन सकती हैं. ऑफिस गोइंग वुमन के लिए इस तरह का लुक परफेक्ट है. इसके साथ ऑक्सीडाइज जूलरी को पेयर करना ना भूलें.
यह भी पढ़ेंः हीरोइन जैसी डिजाइनर साड़ियां पहनकर लगेंगी सबसे प्यारी, देखते ही पति भी पूछेंगे-कहां से खरीदी
