Home Top News IPL Restart 2025 : आज से फिर शुरू होगा IPL, फैन्स हुए खुश; बारिश बिगाड़ सकती है खेल

IPL Restart 2025 : आज से फिर शुरू होगा IPL, फैन्स हुए खुश; बारिश बिगाड़ सकती है खेल

by Live Times
0 comment
IPL Restart 2025: Rain can spoil the game

IPL Restart 2025 : भारत और पाक के बीच तनाव के चलते IPL को एक हफ्ते के लिए रोक दिया गया था जिसे अब एक बार फिर आज यानी 17 मई से शुरू किया जा रहा है.

IPL Restart 2025 : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते संघर्ष को देखते हुए IPL को एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया था, जिसे आज से एक बार फिर शुरू किया जा रहा है. ऐसे में इसकी शुरुआत RCB और KKR के बीच मुकाबले के साथ होगी. यह मुकाबला 17 मई को बेंगलुरु के एम. च‍िन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.

बारिश बिगाड़ेगा खेल

ऐसे में जब से IPL को दोबारा कराने का एलान किया गया है तब से फैन्स के बीच खुशी की लहर थी लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि न केवल इस मुकाबले को बल्कि फैन्स के उम्मीदों को बारिश धूल सकती है. बेंगलुरु में बारिश की 70 प्रतिशत आशंका है. वहीं गरज के साथ बारिश होने का अनुमान 42 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ें: Virat Kohli Retirement : ये 3 खिलाड़ी विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट रिकॉर्ड को कर सकते हैं टेकओवर

दोनों टीमों को मिलेगा 1-1 अंक

वहीं, अगर बारिश की वजह से RCB-KKR का ये मैच धुलता है तो दोनों की टीमों को एक-एक अंक मिलेगा जिससे RCB के 17 अंक हो जाएंगे और वह प्लेऑफ में अपनी जगह तय कर लेगा. वहीं, दूसरी ओर कोलकाता से रेस से बाहर हो जाएगी. ऐसा इसलिए क्योंकि मैच धुलने पर KKR के 12 अंक होंगे और आखिरी मैच जीतने पर भी वो अधिकतम 14 अंकों तक ही पहुंच पाएगी.

प्लेऑफ में खेलेंगी 7 टीमें

इस दौरान इस टूर्नामेंट में कुल 7 टीमें प्लेऑफ में खेलेंगी. इनमें गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स शामिल है. वहीं, GT और RCB अपने बचे हुए 3 मैचों में से एक मुकाबला जीतने के बाद आगे बढ़ जाएगा जबकि PBKS भी अपने बाकी बचे लीग मैचों में से एक जीतने पर 11 साल में पहली बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकता है.

BCCI की बढ़ी मुश्किले

ऐसे में भारत और पाक के बीच जंग जैसे हालात को देख चुके विदेशी खिलाड़ियों को वापस से बुलाना BCCI के लिए मुश्किलों भरा हो सकता है. इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड तो पहले ही इस टूर्नामेंट से हटने का मन बना चुके हैं. चोट और निजी वजहों से इन खिलाड़ियों ने नाम वापस लिया है.

यह भी पढ़ें: विराट के संन्यास से हैरान हैं रवि शास्त्री, कहा- विराट में कम से कम 2-3 साल का टेस्ट क्रिकेट बाकी

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00