Home मनोरंजन रिलीज से पहले मेकर्स हुए मालामाल, रश्मिका-धनुष की इस फिल्म ने बटोर लिए करोड़ों, बजट का मिला आधा

रिलीज से पहले मेकर्स हुए मालामाल, रश्मिका-धनुष की इस फिल्म ने बटोर लिए करोड़ों, बजट का मिला आधा

by Jiya Kaushik
0 comment
kubera movie

Bollywood Update: यह न केवल एक हाई-बजट एक्शन फिल्म है, बल्कि यह साबित करती है कि अच्छी स्टारकास्ट और मजबूत कहानी के साथ बनाई गई फिल्में रिलीज से पहले ही हिट हो सकती हैं. रश्मिका और धनुष की जोड़ी, साथ में नागार्जुन की मौजूदगी, फिल्म को पैन इंडिया लेवल पर बड़ी ओपनिंग दिला सकती है.

Bollywood Update: रश्मिका मंदाना और धनुष की अपकमिंग फिल्म ‘कुबेर’ को लेकर काफी चर्चा हो रही है. अगले महीने ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हालांकि, रिलीज से एक महीने पहले ही फिल्म ने करोड़ों की कमाई कर ली है. रश्मिका पैन इंडिया में अब स्टार बन चुकी हैं. पिछले कम वक्त में उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, जिसमें पुष्पा 2, छावा और एनिमल का नाम शामिल है. आखिरी बार एक्ट्रेस सलमान खान के साथ सिकंदर में नजर आई थीं, लेकिन वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई. लेकिन, एक बार फिल्म रश्मिका. अपनी फिल्म को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. अब रश्मिका धनुष के साथ कुबेर में दिखेंगी, लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म ने करोड़ों रुपए कमा लिए हैं. ऐसे में ‘कुबेर’ केवल नाम ही नहीं, कंटेंट में भी ‘धन’ साबित हो सकती है.

कुबेर एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जो कि 20 जून को रिलीज होगी. इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ साउथ के फेमस एक्टर धनुष भी नजर आएंगे. ये फिल्म मुंबई में गरीबी से अमीरी तक की कहानी पर बनाई गई है. जिस हिसाब से फिल्म की कहानी और उसके बजट को लेकर बातचीत चल रही है, ये फिल्म भी रश्मिका की हिट लिस्ट में शामिल हो सकती है. फिल्म पैसे कमाने को लेकर है, जिसकी वजह से इसका टाइटल कुबेर रखा गया है, जिन्हें धन का देवता कहा जाता है.

करोड़ों में बिके राइट्स

हालांकि, रिलीज से पहले ही इस फिल्म का डिजिटल राइट्स खरीद लिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन प्राइम ने कुबेर के डिजिटल राइट्स को 50 करोड़ रुपए में खरीदा गया है. सियासत डॉट कॉम के मुताबिक, ये फिल्म तेलुगु सिनेमा में ओटीटी की सबसे बड़ी डील हो सकती है. रश्मिका मंदाना और धनुष के साथ इस फिल्म में नागार्जुन भी शामिल हैं, तीनों ही दमदार कलाकार हैं, जिसके चलते फिल्म को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट हैं.

कई भाषा में होगी रिलीज

सियासत डॉट कॉम के मुताबिक, ये फिल्म 120 करोड़ रुपए की बजट में बना है, जो कि धनुष की महंगी फिल्मों में से एक है. तेलुगु के साथ ही साथ ये फिल्म तमिल और हिंदी में भी रिलीज होगी. कुबेर शेखर कम्मुला की डायरेक्शन में बनी हाई-बजट एक्शन फिल्म है. रश्मिका मंदाना की फिल्म की बात करें, तो इस साल उनकी 2 फिल्में रिलीज हो चुकी है, जिसमें से छावा ने काफी अच्छी कमाई की थी.

यह भी पढ़ें: देश भक्ति पर बनी ये 5 बॉलीवुड मूवीज, आप भी देखिये भारत-पाक युद्ध की असली कहानियां

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?