इंग्लैंड के प्लेयर जोस बटलर ने शुभमन गिल, रोहित शर्मा और विराट कोहली की तारीफ की है. बटलर ने गिल को रोहित-कोहली का मिश्रण भी बताया.
India Vs England Test Series: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के प्लेयर जोस बटलर ने टीम इंडिया के न्यू कैप्टन शुभमन गिल की तारीफ की है. बटलर ने इंग्लैंड के फॉर्मर फास्ट बॉलर स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ अपने पॉडकास्ट ‘For The Love Of Cricket’ में जहां गिल की तारीफ की. वहीं ये भी बता दिया कि गिल को इंग्लैंड की कंडिशन्स में क्या करने की जरुरत होगी. जोस बटलर ने कहा, “शुभमन गिल कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों का मिक्सचर हैं. शुभमन गिल को अपनी कैप्टेंसी और बैटिंग में बैलेंस बनाने की जरुरत है. वह वास्तव में एक प्रभावशाली खिलाड़ी और एक प्रभावशाली युवा हैं. जब वह बोलता है तो वह काफी शांत और संतुलित रहता है, लेकिन यह दिलचस्प है. मुझे लगता है कि मैदान पर वह थोड़ा लड़ाकू है; थोड़ी तीव्रता, काफी जुनूनी. मुझे लगता है कि वह कोहली और रोहित का मिक्सचर साबित होगा.”
कोहली के बारे में क्या कहा?
जोस बटलर ने पॉडकास्ट में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की भी तारीफ की. बटलर ने कहा, “कोहली उस तरह का वास्तविक आक्रामक चरित्र था, जिसने वास्तव में भारतीय टीम को बदल दिया. जो हर चैलेंज के लिए तैयार रहते थे. रोहित थोड़ा अलग थे, थोड़े अधिक शांत, बहुत शांत, संयमित प्लेयर. मुझे लगता है कि शुभमन गिल दोनों ही महान प्लेयर्स की खूबियों और खामियों का कुछ-कुछ पार्ट कैरी करेंगे. उसने स्पष्ट रूप से उन दो लोगों से सीखा है लेकिन वह अपने आप में बहुत ही अलग होगा. टेस्ट क्रिकेट में भारत की कप्तानी करना देश में तीसरे या चौथे सबसे प्रभावशाली व्यक्ति होने जैसा है. जब वह बल्लेबाजी कर रहा होता है तो वह सिर्फ बल्लेबाज बनना चाहता है, और फिर वह अपनी कप्तानी पर काम करने की कोशिश करेगा और दोनों भूमिकाओं को अलग करने की कोशिश करेगा.”
‘इन लोगों के स्टारडम को समझना मुश्किल है’
जोस बटलर ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि हम इन लोगों की रुचि और स्टारडम के स्तर को समझ सकते हैं. मुझे लगता है कि वे कहते हैं कि भारतीय टेस्ट कप्तान भारत में प्रधानमंत्री के बाद तीसरे या चौथे सबसे प्रभावशाली व्यक्ति की तरह है, इसलिए आपको वास्तव में उस पद पर रखा जाता है. यहां डेढ़ अरब लोग हैं, सभी क्रिकेट के दीवाने हैं, इसलिए यह उनके लिए बहुत बड़ा काम होने वाला है. कोहली किंग हैं, शुभमन प्रिंस हैं. यही कहानी वे वहां गढ़ते हैं. आईपीएल की टीमें भी इंटनेशनल टीमों जितनी ही अच्छी हैं.”
ये भी पढ़ें- अहमदाबाद प्लेन क्रैश में गई 23 साल के युवा क्रिकेटर की जान, टीम ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि