Home Latest News & Updates पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ करेंगे मैच फिक्सिंग पर धमाका, कहा- मैं सब कुछ करूंगा उजागर

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ करेंगे मैच फिक्सिंग पर धमाका, कहा- मैं सब कुछ करूंगा उजागर

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Former Pakistan captain Rashid Latif

लतीफ ने जियो टीवी से कहा, “मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि मैं सब कुछ बताऊंगा और यह किताब सभी की आंखें खोल देगी. लतीफ ने 2004 में संन्यास लिया था. .

Karachi: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने 90 के दशक में पाकिस्तान और विश्व क्रिकेट को हिलाकर रख देने वाले मैच फिक्सिंग कांडों के बारे में अपनी जीवनी में “सब कुछ उजागर करने” का वादा किया है. उन्होंने कहा कि यह किताब सभी की आंखें खोल देगी. पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में मुखबिर रहे लतीफ ने कहा कि उन्होंने अपनी जीवनी पर काम करना शुरू कर दिया है.

2004 में संन्यास लेने के बाद अपनी आत्मकथा में बताएंगे सारी बातें

लतीफ ने जियो टीवी से कहा, “मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि मैं सब कुछ बताऊंगा और यह किताब सभी की आंखें खोल देगी. लतीफ ने 2004 में संन्यास लिया था. इसके बाद लतीफ अब अपनी आत्मकथा जारी करेंगे. इस किताब में वह सारी बातों का रहस्य उजागर करेंगे. पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन विकेटकीपरों में से एक माने जाने वाले लतीफ ने पहली बार 1994 में मैच फिक्सिंग भ्रष्टाचार कांड की ओर ध्यान आकर्षित किया था.

उन्होंने जोर देकर कहा कि वे ड्रेसिंग रूम के दिए गए माहौल में खेलना जारी नहीं रख सकते. लतीफ ने यह भी बताया कि कैसे कुछ खिलाड़ी कथित तौर पर मैच हारने में शामिल थे और कैसे उन्हें “जैसा कहा गया था वैसा करने” के लिए कहा गया था. इसके कारण पाकिस्तान क्रिकेट में 2000/2001 तक एक लंबा घोटाला चला, जब मैच फिक्सिंग के आरोपों की जस्टिस कय्यूम न्यायिक जांच ने सलीम मलिक पर आजीवन प्रतिबंध लगाने और वसीम अकरम, वकार यूनिस, मुश्ताक अहमद सहित अन्य लोगों पर जांच में सहयोग न करने के लिए जुर्माना लगाने की सिफारिश की.

जांच कमेटी ने तेज गेंदबाज अता-उर-रहमान पर भी उसके समक्ष झूठी गवाही देने के लिए आजीवन प्रतिबंध लगा दिया. जस्टिस कय्यूम जांच द्वारा अपनी रिपोर्ट जारी करने के बाद भी, भ्रष्टाचार का खतरा आने वाले वर्षों में पाकिस्तान क्रिकेट को परेशान करता रहा. स्पॉट फिक्सिंग कांड में अपनी भूमिका के लिए दानिश कनेरिया, सलमान बट, मुहम्मद आसिफ, मुहम्मद आमिर, शारजील खान, खालिद लतीफ और कुछ अन्य खिलाड़ियों पर या तो प्रतिबंध लगाया गया या जुर्माना लगाया गया.

ये भी पढ़ेंः ’14 की उम्र में डेब्यू, फिर खेली तूफानी पारी’ आउट होने के बाद रोने लगा वैभव; देखें वायरल वीडियो

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?