पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा कि उन्हें ताउम्र ये अफसोस रहेगा कि वो ज्यादा सेंचुरी नहीं बना सके.
Sourav Ganguly: भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने हाल ही में न्यूज एजेंसी PTI को एक इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में सौरव गांगुली ने अपने शतकों पर भी बात की. यूं तो सौरव गांगुली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 38 शतक जड़े हैं जिसमें टेस्ट में 16 और वनडे में 22 शतक शामिल हैं लेकिन दादा इन शतकों के नंबरों से खुश नहीं हैं. सौरव गांगुली ने इंटरव्यू के दौरान कई शतकों से चूकने का अफसोस जताया है. इंटरव्यू के दौरान सौरव गांगुली से पूछा गया कि वो अपने आप को पीछे पलटकर क्या सलाह देना चाहेंगे? इस सवाल के जवाब में गांगुली ने कहा, “मैं बल्लेबाजी करते हुए कई सेंचुरी बनाने से चूक गया, मुझे लगता है कि और भी ज्यादा शतक जड़ने चाहिए थे. काफी बार करीब पहुंचकर भी शतक पूरे नहीं कर सका.” आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि गांगुली कई बार 80 और 90 रन के स्कोर पर पहुंचकर आउट हुए. करीब 30 बार गांगुली के पास शतक जड़ने का सुनहरा मौका था लेकिन वो चूक गए. अगर वे उन पारियों को शतक में बदल पाते तो अपने पहले से ही शानदार करियर में आसानी से 50 से अधिक शतक लगा सकते थे
सौरव गांगुली ने क्या कहा?
सौरव गांगुली से जब पूछा गया कि वो अकेले समय क्या करना पसंद करते है तो उन्होंने कहा, “जब मैं अकेला होता हूं, तो मैं अपने (बल्लेबाजी) वीडियो देखता हूं. जब मेरी पत्नी दूर होती है क्योंकि वो लंदन में रहती है, तो मैं यूट्यूब पर जाता हूं, और पुराने मैच देखता हूं और कहता हूं अरे फिर 70 पर आउट हो गया, मुझे शतक बनाना चाहिए था।.लेकिन आप इसे बदल नहीं सकते.”
अनिल कुंबले पर क्या कहा?
बातचीत के दौरान सौरव गांगुली ने अपनी कप्तानी के दौरान दुनिया के सबसे महान लेग स्पिनरों में से एक अनिल कुंबले को बाहर करने का कई बार अफसोस जताया. उन्होंने कहा, “एक कप्तान के तौर पर, कभी-कभी एक कठिन फैसला जरूरी हो जाता है। आपको किसी ऐसे खिलाड़ी को बाहर करना पड़ता है जो आपको लगता है कि परिस्थितियों या आवश्यकता के लिए अधिक उपयुक्त है.” यह पूछे जाने पर कि क्या ICC को दुनिया भर में T20 लीग के प्रसार पर विचार करना चाहिए ताकि खिलाड़ियों को उच्च-भुगतान वाले T20 टूर्नामेंट में खेलने के लिए प्रेरित किया जा सके, गांगुली ने कहा कि शायद इसे बदलना मुश्किल है. निकोलस पूरन और हेनरिक क्लासेन ने हाल ही में इस्तीफा दे दिया और गांगुली हैरान थे.
ये भी पढ़ें- Ind Vs Eng: जसप्रीत बुमराह का लीड्स में धमाका, 5 विकेट लेकर आलोचकों को दिया करारा जवाब