Latest Woven Saree Design: इन लेटेस्ट वीवन साड़ी डिजाइन को अपनी समर एथनिक कलेक्शन का हिस्सा बनाएं और हर मौके पर स्टाइल स्टेटमेंट सेट करें.
Latest Woven Saree Design: अगर आप भी समर वेडिंग्स या फेस्टिव सीज़न में साड़ी पहनकर गॉर्जियस दिखना चाहती हैं, तो ये 6 खूबसूरत वीवन साड़ी डिजाइन आपके लिए परफेक्ट हैं. ये साड़ियां पारंपरिक शिल्पकला, रॉयल लुक और मॉडर्न स्टाइल का बेहतरीन मेल हैं. तो आइए जानें कौन सी साड़ियां बन सकती हैं आपकी समर एथनिक कलेक्शन का हिस्सा.
गोल्डन वीवन साड़ी डिजाइन

गोल्डन वीवन बनारसी साड़ी चौड़े और बारीक बॉर्डर के साथ आती है, जो किसी भी पार्टी या फंक्शन में आपको सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना सकती है. इसे डीप नेक और एल्बो लेंथ ब्लाउज के साथ पहनें और मॉडर्न टच पाएं.
ब्लू वीवन साड़ी डिजाइन

नई-नवेली दुल्हन की तरह स्टाइल करना चाहती हैं? तो ब्लू वीवन सिल्क ब्लेंड साड़ी को ट्राई करें. इसे कंट्रास्टिंग ब्लू ब्लाउज और मैचिंग ज्वेलरी के साथ पहनें. सॉफ्ट कर्ल हेयरस्टाइल के साथ पाएं सोफिस्टिकेटेड लुक.
पेस्टल ग्रीन वीवन साड़ी डिजाइन

डे-फंक्शन के लिए चाहती हैं कुछ सॉफ्ट और एलिगेंट? तो पेस्टल ग्रीन वीवन सिल्क कॉटन साड़ी बेस्ट है. स्क्वायर नेक और स्लीवलेस ब्लाउज के साथ इसे पहनें और लाइट गोल्ड ज्वेलरी व स्लिक बन से लुक को कम्प्लीट करें.
पिंक वीवन साड़ी डिजाइन

अगर आप बोल्ड और ब्राइट कलर चाहती हैं तो हॉट पिंक वीवन सिल्क साड़ी को गोल्डन एम्ब्रॉयडरी के साथ चुनें. डायमंड नेक ब्लाउज, गजरे से सजा बन और स्टेटमेंट झुमकों से पाएं रॉयल लुक.
गोल्डन टोन और पिंक वीवन साड़ी डिजाइन

ब्राइट ह्यू वाली साड़ी को अपनी वार्डरोब में जोड़ना चाहती हैं? तो गोल्डन टोन के साथ पिंक वीवन साड़ी को ट्राई करें. साइड पार्टीशन हेयरस्टाइल के साथ सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक पाएं.
ऑफ व्हाइट वीवन साड़ी डिजाइन

एलिगेंस का दूसरा नाम है ऑफ व्हाइट वीवन साड़ी. इसे सिल्वर या पर्ल ज्वेलरी के साथ पेयर करें और ब्रेडेड बन से ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक का परफेक्ट कॉम्बिनेशन पाएं.
यह भी पढ़ें: ऑफिस हो या कॉलेज हर जगह पहन कर जाएं ये Straight Cut Kurta, खरीदने से पहले जरूर देखे ये डिज़ाइन